ETV Bharat / state

कानपुर देहात: आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बेटियां बनेगीं पावरफुल - बेटियो को सेल्फडिफेंस की ट्रेनिग

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में बेटियो को निःशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन बेटियों को किसी की मदद की जरूरत नहीं है, बल्कि इन बेटियों ने दूसरो की मदद करने की ठानी है.

अभ्यास करतीं छात्रायें
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:35 AM IST

कानपुर देहात: जिले के सरवनखेड़ा क्षेत्र की सैकड़ो बेटियों को निःशुल्क आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गांव के ग्रामीण इलाके के चलते इन बेटियो को सेल्फडिफेंस की ट्रेनिग दी जा रही है. बुरे वख्त में ये बेटियां अपनी रक्षा तो कर सकती हैं. साथ ही इन बेटियों ने आम लोगों की रक्षा का बीड़ा खुद उठा लिया है.

आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बेटियां बनेगीं पावरफुल

महिला प्रशिक्षु दीपिका ने बताया कि लोग आज के समय मे बड़ी बड़ी बातें करते है. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन कोई ये नहीं ध्यान देता कि बेटियों को पढ़ना व बढ़ाना ही नहीं बल्कि उनको बचना भी है. पिछले दो सालों से इसी तरह से बेटियों को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दी जा रही है. आज तक प्रशासन का कोई योगदान नहीं मिला है.

कानपुर देहात: जिले के सरवनखेड़ा क्षेत्र की सैकड़ो बेटियों को निःशुल्क आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गांव के ग्रामीण इलाके के चलते इन बेटियो को सेल्फडिफेंस की ट्रेनिग दी जा रही है. बुरे वख्त में ये बेटियां अपनी रक्षा तो कर सकती हैं. साथ ही इन बेटियों ने आम लोगों की रक्षा का बीड़ा खुद उठा लिया है.

आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बेटियां बनेगीं पावरफुल

महिला प्रशिक्षु दीपिका ने बताया कि लोग आज के समय मे बड़ी बड़ी बातें करते है. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन कोई ये नहीं ध्यान देता कि बेटियों को पढ़ना व बढ़ाना ही नहीं बल्कि उनको बचना भी है. पिछले दो सालों से इसी तरह से बेटियों को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दी जा रही है. आज तक प्रशासन का कोई योगदान नहीं मिला है.

Intro:नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_beti_visual+bite+wt_7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर-उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में अब बेटियो को निःशुल्क ऐसा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है....की बेटियो को अब किसी की मदद की जरूरत नही पड़ेगी बल्कि इन बेटियो ने उल्टा दुसरो की मदद करने की ठानी है....ये बेटियो की उड़ान की तस्बीरे निकल कर आई है...कानपुर देहात के सरवनखेड़ा क्षेत्र से...जो आज बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है....।


Body:वी0ओ0_ये तस्बीर है...कानपुर देहात के सरवनखेड़ा क्षेत्र की... जहा पर ग्रामीण क्षेत्र की सेकड़ो बेटियो को निःशुल्क आत्म रक्षा का ऐसा प्रशिक्षण दिया जा रहा है की तस्बीरों को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है...की आने वाले बुरे वख्त में ये बेटियाँ अपनी तो रक्षा कर ही सकती है लेकिन अब इन बेटियो ने आम लोगो की रक्षा का बीड़ा उठा लिया...जो आज कानपुर देहात में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इनकी तारीफो के कसीदे पढ़ रहे है....

वाईट_अनुराधा (ग्रामीण क्षेत्र की बेटी)


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर जब etv भारत की टीम ने इन बेटियो को निःशुल्क आत्म रक्षा का प्रशिक्षण देने वाली दीपिका जी से बात की तो उनका साफ तौर से कहना था..... की लोग आज के समय मे बड़ी बड़ी बातें करते है....बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन कोई ये नही ध्यान देता की बेटियो को पढ़ना व बढ़ाना ही नही बल्कि उनको बचना भी है....और ये गांव का ग्रामीण इलाका है...जिसके चलते इन बेटियो को सेल्फडिफेंस की ट्रेनिग दी जा रही है.... की वो अपने आप के साथ साथ लोगो की भी रक्षा कर सके....और पिछले दो सालों से इसी तरहा का बेटियो को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दे रही है....जिसमे आज तक प्रशासन का कोई योगदान नही मिला.....

वाईट_दीपिका (बेटियो को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण देने वाली महिला)

Date- 17-8-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.