कानपुर देहात: पुलिस ने तीन युवाओं को हाइवे पर लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया. इन लोगों ने अपने महंगे शौक और गर्ल फ्रेंड्स की मांगों को पूरा करने के लिए गैंग बनाकर हाईवे पर लूटपाट की वारदात अंजाम दी थीं. पुलिस का दावा है कि ये नेशनल हाईवे से जाने वाले लोगों को शिकार बना रहे थे.
ये लोगों के मोबाइल और कैश लूटकर भाग जाते थे. कानपुर देहात में नेशनल हाईवे पर पिछले कुछ दिनों से लुटेरों ने अतांक मचा रखा था. इस गैंग के सदस्य आए दिन राहगीरों को शिकार बना रहे थे. लगातार बढ़ती लूट की शिकायतों पर गजनेर थाना पुलिस सक्रिय हुई.
पुलिस ने इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 15 मोबाइल फोन और दूसरे सामान मिले. पुलिस ने इनके पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक भी बरामद की. कानपुर देहात एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि यह गैंग कानपुर नगर, घाटमपुर, कानपुर देहात और वाराणसी में लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था.
इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी जांच की जा रही है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इनके साथ काम करने वाले गैंग के दूसरे सदस्य कहां हैं. इनके बाकी साथियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप