कानपुर देहात: जनपद के अलग-अलग क्षेत्रो में एसडीएम पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिलकर छापेमारी की है. प्रशासन ने बरामद किए गए पान-मसाला को जलाकर नष्ट कर दिया है. रसूलाबाद की उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने नगर में छोटी-बड़ी सभी दुकानों में छापेमारी कर गुटखा तम्बाकू को जलाकर नष्ट कर दिया है.
जनपद में 6 से अधिक दुकानों में पान-मसाला की जांच पड़ताल की गई. इसमें दो दुकानों में मोहिनी तम्बाकू, 40 गुलाब छाप तम्बाकू, 30 पाऊच राधे-राधे, 15 विमल केसर और एसएनके के लगभग 150 पाऊच बरामद किए गए है. इसके साथ छोटी-छोटी दुकानों से खुले पैकेट बरामद किए गए हैं. वहीं प्रशासन ने बरामद किए गए पैकेट को जलाकर नष्ट कर दिया है.
नगर के दुकानदार व्यापारी काफी दिनों से पान-मसाला प्रतिबन्धित होने के बाबजूद भी महंगे दामों पर बेच रहे थे. इसको लेकर छापेमारी का अभियान चलाया गया. वहीं कुछ लोग शासनादेशों का उल्लंघन कर कारोबार बंद नही किया. पुलिस ने पान-मसाला बरामद कर उसे जलाकर नष्ट कर दिया है. दो छोटे दुकानदारों के पास से 30 या 35 पान-मसाला पुड़िया मिली है, जो नष्ट कराया जा चुका है.
-सुनील कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी