कानपुर देहात: जिले में माती रोड पर आग लगने से हड़कंप मच गया. एक 2 मंजिला इमारत में बनी बिरयानी की दुकान में भीषण आग लग गई. ये आग सिलेंडर लिकेज की वजह से लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं दुकान में मौजूद कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल पाए. रिहायशी इलाके में बनी दुकान में आग लगने से लगभग 1 घंटे तक लोग परेशान रहे. वहीं आग लगने के बाद पड़ोस की दुकान के व्यापारी ने दमकल विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.
यह भी पढ़ें: ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी बाइक, युवक की मौत
लाखों का हुआ नुकसान
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माती रोड स्थित बनी दो मंजिला बिरयानी की दुकान में आग लग गई. लोग बैठकर बिरयानी खा रहे थे कि अचानक से गैस सिलेंडर में लिकेज होने लगा. उसके बाद देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल मच गया. आग लगने की वजह से पूरी दुकान का सामान जलकर खाक हो गया. अकबरपुर कोतवाली के कोतवाल तुलसीराम पाण्डेय ने बताया कि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. सुबह राजस्व टीम नुकसान का आकलन करेगी. जिसके हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.