कानपुर देहातः मामला जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. गुरुवार को अकबरपुर के रानियां इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित युवराज ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के बगल में बनी टायर फैक्ट्री में खड़े टैंकर में आग लग गई. इसके बाद पलक झपकते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. भीषण आग को देखकर फैक्ट्री के गार्ड और मजदूर भागने लगे. इस बीच गोदाम के पास आग पहुंचने के चलते वहां काम कर रहे कुछ मजदूर फंस गए. यह देख गार्ड बाहर आकर चिल्लाने लगा और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी.
आग को बढ़ता देख फैक्ट्री में मौजूद पानी के संसधानों से आग बुझाने में फैक्ट्री कर्मी तेजी से जुट गए. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और दमकल विभाग को जानकारी दी गई. मौके पर पुलिस ने आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया. आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू शुरु किया है. बताया जाता है कि तेज हवा और गर्मी के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया था.