कानपुर देहात: भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में जनपद में रविवार को जैनपुर औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी कबाड़ की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसमें फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फैक्ट्री से हवा में उठता काले धुएं के गुब्बार को देखकर आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैक्टी में इतनी भीषण आग लगी थी कि धुएं के गुबार से आसमान काला हो गया था. आग इतनी तीव्र गति से फैल रही थी कि उस पर काबू पाना नामुमकिन सा लग रहा था. धुएं के चलते फैक्ट्री के अंदर पहुंच पाना मुश्किल था. मौके पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर प्रभात कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों को निकलने का प्रयास किया. कई घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका .
वहीं, घटना पर पहुंचे आलाधिकारियों की टीम में एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक और भारी पुलिस बल ने आग बुझाने के लिए जी तोड़ मेहनत की. आग के बाबत प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिए थे. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जारी है. किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
बाइक में लगी अचानक आग: वहीं, कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदानगर हाईवे पर चलती बाइक में आग लग गई. बाइक सवार ने कूद कर बचाई अपनी बचाई. देखते ही देखते बाइक आग का गोला बनकर धूं-धूं कर जलने लगी. बाइक में लगी आग को स्थानीय लोगों और राहगीरों द्वारा मिट्टी डालकर बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक में लगी आग नहीं बुझी. सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी. इस मामले में जब नौबस्ता थाना अध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि बाइक नागेंद्र अवस्थी नाम के युवक की है. नागेंद्र अवस्थी बाइक से किदवई नगर जा रहे थे कि तभी यशोदा नगर बाईपास के समीप बाइक में अचानक आग लग गई.
एलआईसी बिल्डिंग में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर हुए खाक: बर्रा पटेल चौक स्थित मातृ छाया बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर बने एलआईसी बीमा कंपनी के ऑफिस में आग लग गई. जिससे ऑफिस में रखे सारे कागज और फर्नीचर जल गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी करने पर पता चला कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मातृछाया बिल्डिंग का शीशा तोड़कर आग पर काबू पाया. इसके बाद एलआईसी के अफसर भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आग पर काबू पाने के बाद दफ्तर खोला गया.
वहीं, एलआईसी के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 1 घंटे आग लगी रही जिसके चलते दफ्तर का फर्नीचर और कई ऑफिशियल कागज जलकर खाक हो गए हैं. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा पानी डालकर आग बुझाने से भी कई ऑफिस के कागज खराब हो गए हैं. आग लगने की जानकारी एलआईसी के बड़े अफसरों को दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: संभल में सपा विधायक इकबाल महमूद की सिरिंज फैक्ट्री में लगी भीषण आग