ETV Bharat / state

दुकान तमाम है, लेकिन थानी भाई के ' फायर पान' का अपना नाम है... - थानी भाई का फायर पान

कानपुर देहात के अकबरपुर में थानी भाई का है. जी हां दुकान तमाम है, लेकिन थानी भाई का अपना नाम है, जो एक बार इनका पान खाता है, वो सुबह से शाम यहीं नजर आता है.

थानी भाई का मशहूर फायर पान.
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 5:09 PM IST

कानपुर देहात: दुकान तमाम है, लेकिन थानी भाई के पान का अपना नाम हैवैसे तो बनारस का पान बेहद मशहूर है, लेकिन फायर पान की बात करें तो राजस्थानी पान भी किसी से कम नहीं है. ऐसा ही पान इन दिनों कानपुर देहात के अकबरपुर में थानी भाई का फायर पान काफी चर्चा में है, जो अपने रसगुल्ला और फायर पान के लिए मशहूर है.

थानी भाई का मशहूर फायर पान.

आखिर क्या खूबी है थानी भाई के फायर पान
दिन पर दिन लोगों के बीच थानी भाई का पान मशहूर होता जा रहा है. सरकारी महकमे के अफसर हो या स्थानीय लोग सब इस फायर पान को खाने के लिए थानी भाई की छोटी सी गुमटी पर लाइन लगाते हैं. आखिर क्या खूबी है थानी भाई के इस रसगुल्ले और फायर पान की आखिर हजारों लोग रोज इस पान को खाने के लिए लोग लाइन लगाते हैं. थानी भाई की दुकान सूरज की पहली पहर में खुलती है और देर रात 2-3 बजे तक बंद होती है, लेकिन थानी भाई के पान दिवानों की लाइन न रात में कम होती है और न ही रात की चांदनी में.

थानी भाई पान वाले
हालांकि क्षेत्री लोगों की मानें तो अकबरपुर में काफी समय से थानी भाई का पान तेजी से मशहूर होता चला आ रहा है, लेकिन जैसे-जैसे थानी भाई अपने पान में नए-नए अंदाज से लोगों को पान खिला रहे हैं, वैसे-वैसे अकबरपुर क्षेत्र में इनके पान को लेकर लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. लोग रोजमर्रा की जिंदगी में सब कुछ भूल जाएं, लेकिन थानी भाई का पान खाना नहीं भूलते. इनके पान खाने वालों की बेहद लंबी लाइन सुबह से लेकर शाम तक लगी रहती है. ये क्षेत्र में थानी भाई पान वाले के नाम से मशहूर है.

थानी भाई ने बताया अपने फायर पान के बारे में
ईटीवी भारत की टीम ने थानी भाई के पान की खासियत जानी तो उनका साफ तौर से कहना था कि वह एक नंबर का पान बेचते हैं. पान उनका इसलिए मशहूर है क्योंकि पान में रसगुल्ला मिलाते हैं. पान विक्रेता राजस्थानी फायर पान की भी क्षेत्रीय लोगों में काफी डिमांड है, जिसके चलते दिन पर दिन थानी भाई पान वाले अकबरपुर के साथ-साथ पूरे जनपद में मशहूर होते चले जा रहे हैं. लोग इनके पान के दीवाने हैं. भले वह सरकारी महकमे के अफसर हो या वकील स्थानीय लोगों को भी इनके पान की बड़ी लत लगी हुई है.

क्यों है पान की मान्यता
पाने खाने की वजह यह बताई जाती है कि पान खाना संपन्नता की निशानी है. आयुर्वेद में तुलसी के कई फायदे बताए गए है, लेकिन आज कल उनके मायने बदल गए हैं. आम तौर पर लोग पान सौकिया तौर पर खाते हैं.


इसे भी पढ़ें:-
फूलन देवी नरसंहार के बाद बनी थी पुलिस चौकी, 38 साल में नहीं दर्ज हुई एक भी शिकायत

कानपुर देहात: दुकान तमाम है, लेकिन थानी भाई के पान का अपना नाम हैवैसे तो बनारस का पान बेहद मशहूर है, लेकिन फायर पान की बात करें तो राजस्थानी पान भी किसी से कम नहीं है. ऐसा ही पान इन दिनों कानपुर देहात के अकबरपुर में थानी भाई का फायर पान काफी चर्चा में है, जो अपने रसगुल्ला और फायर पान के लिए मशहूर है.

थानी भाई का मशहूर फायर पान.

आखिर क्या खूबी है थानी भाई के फायर पान
दिन पर दिन लोगों के बीच थानी भाई का पान मशहूर होता जा रहा है. सरकारी महकमे के अफसर हो या स्थानीय लोग सब इस फायर पान को खाने के लिए थानी भाई की छोटी सी गुमटी पर लाइन लगाते हैं. आखिर क्या खूबी है थानी भाई के इस रसगुल्ले और फायर पान की आखिर हजारों लोग रोज इस पान को खाने के लिए लोग लाइन लगाते हैं. थानी भाई की दुकान सूरज की पहली पहर में खुलती है और देर रात 2-3 बजे तक बंद होती है, लेकिन थानी भाई के पान दिवानों की लाइन न रात में कम होती है और न ही रात की चांदनी में.

थानी भाई पान वाले
हालांकि क्षेत्री लोगों की मानें तो अकबरपुर में काफी समय से थानी भाई का पान तेजी से मशहूर होता चला आ रहा है, लेकिन जैसे-जैसे थानी भाई अपने पान में नए-नए अंदाज से लोगों को पान खिला रहे हैं, वैसे-वैसे अकबरपुर क्षेत्र में इनके पान को लेकर लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. लोग रोजमर्रा की जिंदगी में सब कुछ भूल जाएं, लेकिन थानी भाई का पान खाना नहीं भूलते. इनके पान खाने वालों की बेहद लंबी लाइन सुबह से लेकर शाम तक लगी रहती है. ये क्षेत्र में थानी भाई पान वाले के नाम से मशहूर है.

थानी भाई ने बताया अपने फायर पान के बारे में
ईटीवी भारत की टीम ने थानी भाई के पान की खासियत जानी तो उनका साफ तौर से कहना था कि वह एक नंबर का पान बेचते हैं. पान उनका इसलिए मशहूर है क्योंकि पान में रसगुल्ला मिलाते हैं. पान विक्रेता राजस्थानी फायर पान की भी क्षेत्रीय लोगों में काफी डिमांड है, जिसके चलते दिन पर दिन थानी भाई पान वाले अकबरपुर के साथ-साथ पूरे जनपद में मशहूर होते चले जा रहे हैं. लोग इनके पान के दीवाने हैं. भले वह सरकारी महकमे के अफसर हो या वकील स्थानीय लोगों को भी इनके पान की बड़ी लत लगी हुई है.

क्यों है पान की मान्यता
पाने खाने की वजह यह बताई जाती है कि पान खाना संपन्नता की निशानी है. आयुर्वेद में तुलसी के कई फायदे बताए गए है, लेकिन आज कल उनके मायने बदल गए हैं. आम तौर पर लोग पान सौकिया तौर पर खाते हैं.


इसे भी पढ़ें:-
फूलन देवी नरसंहार के बाद बनी थी पुलिस चौकी, 38 साल में नहीं दर्ज हुई एक भी शिकायत

Intro:एंकर_वैसे तो उत्तर प्रदेश में बनारस का पान बेहद मशहूर है.. लेकिन फायर पान की बात करें तो राजस्थान का पान भी काफी मशहूर कहलाता है.. इन दिनों कानपुर देहात के अकबरपुर में थानी भाई का पान भी कुछ काम नहीं है.. दिन पर दिन क्षेत्री लोगों के बीच थानी भाई का पान मशहूर होता चला जा रहा है.. और लोग दिन पर दिन थानी भाई की दुकान के पास फायर पान सादा पान खाने के लिए लाइन लगाते हैं..क्योंकि लाजवाब पान बनारस के बाद अब अकबरपुर में भी थानी भाई पान वाले मशहूर होते जा रहे हैं..और हजारों लोग इनके पान को खाते हैं..क्योंकि इनके यहा मिलता है..रसगुल्ले वाला पान...


Body:वी0ओ0_हालांकि क्षेत्री लोगों की माने तो अकबरपुर में काफी समय से थानी भाई का पान तेजी से मशहूर होता चला आ रहा है.. लेकिन जैसे-जैसे थानी भाई अपने पान में नए नए अंदाज से लोगों को पान खिला रहे हैं..वैसे वैसे अकबरपुर क्षेत्र में इनके पान की लोगों के बीच खाने को लेकर लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.. और लो रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ जरूर भूल जाए लेकिन थानी भाई का पान खाना नहीं भूलते..और इनके पान खाने वालों की बेहद लंबी लाइन सुबह से लेकर शाम तक लगी रहती है..और ये क्षेत्र में थानी भाई पान वाले के नाम से मशहूर है।

वाईट_स्थानीय
वाईट_स्थानीय


Conclusion:वी0ओ0_तो वहीं पर ईटीवी भारत की टीम ने थानी भाई के पान की खासियत जानी तो उनका साफ तौर से कहना था..की वो एक नंबर का पान बेचते हैं..पान उनका इसलिए मशहूर है..क्योंकि पान में रसगुल्ला मिलाते हैं.. जिसके चलते यहां के लोग सुबह से लेकर शाम तक हजारों पान खा जाते हैं..और राजस्थानी फायर पान की भी क्षेत्रीय लोगों में काफी डिमांड है..जिसके चलते दिन पर दिन थानी भाई पान वाले अकबरपुर के साथ-साथ पूरे जनपद में मशहूर होते चले जा रहे हैं.. और लोग इनके पान के दीवाने हैं. भले वह सरकारी महकमे के अफसर हो या वकील स्थानीय लोगों को भी इनके पान की बड़ी लत लगी हुई है।

वाईट_थानी भाई(पान वाले अकबरपुर)


Date- 15_11_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.