ETV Bharat / state

लड़की से दबंग करता रहा रेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात - police up

योगी सरकार लगातार दंबगों पर नकेल कसने का काम कर रही है, फिरभी उनके हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कानपुर देहात जिले का है. जहां एक किशोरी के साथ पहले दबंग युवक ने डरा धमका कर दुष्कर्म किया, और जब वह गर्भवती हुई तो जबरन

किशोरी संग दुराचार
किशोरी संग दुराचार
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 8:13 PM IST

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में दबंगों के हौसले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते बेटियां और छात्राएं अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कानपुर के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में जहां एक किशोरी के साथ गांव के दबंग युवक ने छात्रा को डराया-धमकाया फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. गर्भवती होने पर दबंग ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया. जानकारी के बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.


मामला जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर एक किशोरी के परिजनों ने गांव के ही एक दबंग युवक पर दुष्कर्म और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री के साथ युवक जबरन डरा धमकाकर दुष्कर्म करता रहा, जब वह गर्भवती हो गई तो उसे चुपचाप ले जाकर एक निजी चिकित्सक के यहां गर्भपात करा दिया. परिजन घर में वैवाहिक कार्यक्रम में उलझे रहे. जानकारी होने पर कोतवाली में तहरीर दी थी. पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई न किए जाने की बात भी कही है.


वहीं, भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा इंचार्ज महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी मामला नहीं है.क्योंकि कोतवाल का स्थानांतरण हो गया है. यदि पीड़ित द्वारा कोई तहरीर दी गई है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में दबंगों के हौसले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते बेटियां और छात्राएं अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कानपुर के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में जहां एक किशोरी के साथ गांव के दबंग युवक ने छात्रा को डराया-धमकाया फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. गर्भवती होने पर दबंग ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया. जानकारी के बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.


मामला जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर एक किशोरी के परिजनों ने गांव के ही एक दबंग युवक पर दुष्कर्म और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री के साथ युवक जबरन डरा धमकाकर दुष्कर्म करता रहा, जब वह गर्भवती हो गई तो उसे चुपचाप ले जाकर एक निजी चिकित्सक के यहां गर्भपात करा दिया. परिजन घर में वैवाहिक कार्यक्रम में उलझे रहे. जानकारी होने पर कोतवाली में तहरीर दी थी. पीड़ित परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई न किए जाने की बात भी कही है.


वहीं, भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा इंचार्ज महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी मामला नहीं है.क्योंकि कोतवाल का स्थानांतरण हो गया है. यदि पीड़ित द्वारा कोई तहरीर दी गई है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.