कानपुर देहात: जिले में एक प्राइवेट कम्पनी की ओर से फर्जी तरीके से देश के ब्रांडेड स्टील कम्पनी (branded steel company) का लोगो लगाकर मार्केट में माल बेचा जा रहा था. ये फर्जीवाड़ा अकबरपुर रनिया क्षेत्र (Akbarpur Rania Area ) के खान चंद्रपुर में चल रहा था, जहां पर जिंदल नाम की नकली कम्पनी जिंदल की फर्जी डाई और मोहर लगाकर स्टील पाइप बना रही थी.
हिसार कंपनी के सेल्स मैनेजर नरेंद्र सिंह सिंघु ने पहुंचकर गोदाम में बना नकली माल देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः गुड्डू मसूद से मिलने जेल पहुंचे आजम खान, बोले-नाराज होने के लिए आधार चाहिए, मैं निराधार हूं
कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र रनिया औधौगिक क्षेत्र है, जहां पर नवीन जिंदल की स्टील कम्पनी की मोहर लगाकर एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खुलेआम बाजारों में अपना माल डिस्ट्रीब्यूट कर रहा था, जब इसकी सूचना जिंदल ग्रुप को लगी तो उन्होंने कानपुर देहात पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान उन लोगों ने पाया कि उनकी कंपनी के नाम से माल बनाकर फर्जी लोगो और मोहर लगाकर बेचा जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप