कानपुर देहात: जिले के 108 और 102 के कर्मचारियों ने 6 माह से वेतन नहीं मिलने और मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था न होने के कारण हड़ताल कर दी थी. इसका बुरा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ रहा था. जबकि मौजूदा समय में कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है.
ईटीवी भारत ने कर्मचारियों की समस्या को प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद जिले के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया और हरकत में आए अधिकारियों ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया.
जिलाधिकारी ने एसडीएम अकबरपुर को मौके पर भेजा और प्रशासन की ओर से कर्मचारियों के लिए सभी इंतजाम किए गए. साथ ही उन्हें मास्क व सैनिटाइज़र भी दिए गए.