ETV Bharat / state

अंडा खाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की हालत बिगड़ी

कानपुर देहात में अंडा खाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की तबियत अचानक बिगड़ गई. ग्रामीणों की सहायता से आनन-फानन में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया.

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:57 PM IST

अंडा खाने से बिगड़ी तबियत
अंडा खाने से बिगड़ी तबियत

कानपुर देहात: जिले में अंडा खाने से एक ही परिवार के तीन लोग बीमार हो गए. भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सिथरा रामपुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोग अंडा खाने से बीमार हो गए. तीनों को अंडा खाने के बाद चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगीं. इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. डॉक्टरों ने पक्षी और अंडा छूने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोने की सलाह दी है.

गांव की दुकान से खरीदे थे अंडे
जनपद कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के सिथरा रामपुर गांव के रहने वाले महेश ने बताया कि उन्होंने शाम को गांव में अंडे की दुकान से अंडे खरीदे थे. इन अंडों को खाने के बाद हम लोगों को चक्कर आने लगा. चक्कर आने के बाद हमारी आंखें बंद होने लगी और उलझन होने लगी. हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को ग्रामीणों की सहायता से सीएचसी लेकर आया गया.

कानपुर देहात: जिले में अंडा खाने से एक ही परिवार के तीन लोग बीमार हो गए. भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सिथरा रामपुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोग अंडा खाने से बीमार हो गए. तीनों को अंडा खाने के बाद चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगीं. इसके बाद ग्रामीणों की सहायता से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. डॉक्टरों ने पक्षी और अंडा छूने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोने की सलाह दी है.

गांव की दुकान से खरीदे थे अंडे
जनपद कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे के सिथरा रामपुर गांव के रहने वाले महेश ने बताया कि उन्होंने शाम को गांव में अंडे की दुकान से अंडे खरीदे थे. इन अंडों को खाने के बाद हम लोगों को चक्कर आने लगा. चक्कर आने के बाद हमारी आंखें बंद होने लगी और उलझन होने लगी. हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को ग्रामीणों की सहायता से सीएचसी लेकर आया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.