ETV Bharat / state

कानपुर देहात: माती हाईटेक बस अड्डे पर फिर चालू हुई चालक भर्ती प्रक्रिया - चालक भर्ती प्रक्रिया चालू

यूपी के कानपुर देहात के माती मुख्यालय के पास सपा सरकार में बने हाईटेक बस अड्डे पर फिर से चालक भर्ती प्रक्रिया चालू है. यह भर्ती प्रकिया पहली बार नहीं, बल्कि साल में चौथी बार आयोजित हो रही है.

etv bharat
फिर चालू हुई चालक भर्ती प्रक्रिया.
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:40 AM IST

कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर से ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया चालू की गई है. साल में यह चौथी बार है, जब यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. माती मुख्यालय के पास स्थित हाईटेक बस अड्डे पर चालक भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

फिर चालू हुई चालक भर्ती प्रक्रिया.

अब उत्तर प्रदेश परिवाहन विभाग ने हर साल की तरह फिर से चालक भर्ती प्रक्रिया चालू किया है. यह भर्ती प्रक्रिया साल में चौथी बार आयोजित हो रही है. वैसे तो यह भर्ती प्रक्रिया पहली बार नहीं, बल्कि सपा सरकार से लेकर भाजपा सरकार में कई बार हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: सीएम योगी ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण, गरीबों को बांटे कंबल

यह हाईटेक बस अड्डा सपा सरकार से बनता चला आ रहा है. बस अड्डे का सपा सरकार में कई बार उद्घाटन हुआ. वहीं अब इस बस अड्डे की स्थिति बेकार है.

कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर से ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया चालू की गई है. साल में यह चौथी बार है, जब यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. माती मुख्यालय के पास स्थित हाईटेक बस अड्डे पर चालक भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

फिर चालू हुई चालक भर्ती प्रक्रिया.

अब उत्तर प्रदेश परिवाहन विभाग ने हर साल की तरह फिर से चालक भर्ती प्रक्रिया चालू किया है. यह भर्ती प्रक्रिया साल में चौथी बार आयोजित हो रही है. वैसे तो यह भर्ती प्रक्रिया पहली बार नहीं, बल्कि सपा सरकार से लेकर भाजपा सरकार में कई बार हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: सीएम योगी ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण, गरीबों को बांटे कंबल

यह हाईटेक बस अड्डा सपा सरकार से बनता चला आ रहा है. बस अड्डे का सपा सरकार में कई बार उद्घाटन हुआ. वहीं अब इस बस अड्डे की स्थिति बेकार है.

Intro:एंकर- उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में एक बार फिर से बदहाल हाईटेक माती में बना बस अड्डे की तस्बीर बदलने की कवायत तेजी चल रही है...जिसको लेकर चालक भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है...लेकिन यहा भर्ती प्रक्रिया कोई पहली बार नही बल्की सपा सरकार से लेकर भाजपा सरकार में भी कई बार हो चुकी है..लेकिन उत्तर प्रदेश के परिवाहन विभाग के अधिकारियों को भी नही पता की कानपुर देहात जनपद में बने बस अड्डे की बदहाली की तस्बीर कब बदलेगी....




Body:वी0ओ0_कहते है जिले की पहचान जिले के बस अड्डे से होती है...और प्रदेश का कोई भी जिला हो वो विकास की और तब ही चलता है..जब बाहर के लोगो का आवागमन हो...लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात की बात करे तो...बस अड्डा तो दूर जो है वो भी बदहाल पड़ा है...तो वही बगल में हाईटेक बस अड्डा समाजवादी पार्टी की सरकार से बनता चला आ रहा है..और इसका कई बार सपा सरकार में उपघाटन भी हुआ...लेकिन सूबे में सरकार बदलने के बाद हाईटेक बस अड्डे में भी बदहाली की दीमक लग गई...और योगी सरकार में हो गया हाईटेक बस अड्डा भी बदहाल...जब कि कानपुर लखनऊ दिल्ली से बड़े जिलो से आने वाली बसों का सभी मुख्यालयों से जोड़ा जाना है...हर साल की तरह भी इस साल भी तेजी से भर्ती प्रक्रिया चल रही है...लेकिन इस सवाल का जबाब किसी के पास नही है की बदहाल बस अड्डे व जिले में बने डिपो की तस्बीर कब बदलेंगी..कानपुर देहात में बना यहा जो बस अड्डा है..ये महेज बस अड्डा नही बल्कि वर्क शॉप भी है...और इसे समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाया गया है..जिसके चलते कानपुर दिल्ली लखनऊ जैसे बड़े जिले से जोड़ा जाएगा...और लोगो को गाँव गाँव मुख्यालय मुख्यालय ग्रमीणों को इसकी सेवा दी जाएगी...अब अहम सवाल ये उठता है...कि आखिरकार सरकार बदलने के बाद आज इस हाईटेक बस अड्डे की विकास की गति योगी सरकार में क्यों कम हो गई.....


Conclusion:वी0ओ0- कानपुर देहात के माती मुख्यालय की महेज चंद कदमो की दूरी पर बना ये बदहाल बस अड्डा है..जोकि महेज एक खण्डहर भी कहा जा सकता है...बात करे कानपुर देहात की तो पुराका पूरा जिला नेशनल हाइवे से घिरा हुआ है...लेकिन इस जनपद के लोगो को कुछ नही मिला तो उत्तर प्रदेश सरकार परिवाहन विभाग की सेवा...अगर देखा जाए तो सपा सरकार में बदहाल बस अड्डे की बगल में फूल हाईटेक लेश बस अड्डा बनकर खड़ा हो गया है....और सपा सरकार के कई मंत्री भी उपघाटन कर चुके थे... इस बस अड्डे का शिलान्यास 2017 में सूबे में सरकार बदलते ही रुक गई... हाईटेक बस अड्डे की बिकास की गति और यहा भी पुराने बस अड्डे की तरह बदहाली की कगार पर पहुच गया ...इस बार कानपुर देहात में एक बार फिर उत्तर प्रदेश परिवाहन विभाग ने हर साल की तरह बदहाली दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया चालू की है...लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को भी नही पता की इस बदहाल बस अड्डे की बदहाली कब बदलेगी.....

वाईट_अभिनाश चंद्र (सहायक क्षेत्र प्रबन्धक आजाद नगर डिपो उत्तर प्रदेश परिवाहन विभाग)


Date- 27_12_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.