कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर से ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया चालू की गई है. साल में यह चौथी बार है, जब यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. माती मुख्यालय के पास स्थित हाईटेक बस अड्डे पर चालक भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है.
अब उत्तर प्रदेश परिवाहन विभाग ने हर साल की तरह फिर से चालक भर्ती प्रक्रिया चालू किया है. यह भर्ती प्रक्रिया साल में चौथी बार आयोजित हो रही है. वैसे तो यह भर्ती प्रक्रिया पहली बार नहीं, बल्कि सपा सरकार से लेकर भाजपा सरकार में कई बार हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: सीएम योगी ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण, गरीबों को बांटे कंबल
यह हाईटेक बस अड्डा सपा सरकार से बनता चला आ रहा है. बस अड्डे का सपा सरकार में कई बार उद्घाटन हुआ. वहीं अब इस बस अड्डे की स्थिति बेकार है.