ETV Bharat / state

कानपुर देहात: दहेज लोभी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट - dowry greedy husband killed his wife

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दहेज की न मांग पूरी होने पर लोभ पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. करवाचौथ के एक दिन पहले ही पत्नी अपने मायके से पति के पास आई थी.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 3:01 PM IST

कानपुर देहात: मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मलखानपुर गांव है, जहां दहेज की मांग न पूरी होने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पड़ोसी को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई है.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: प्रयागराज इंटरसिटी ट्रेन में मिली मासूम बच्ची

दहेज लोभी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
  • मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मलखानपुर गांव का है.
  • कमलेश की शादी 2016 में कानपुर की प्रियंका गुप्ता के साथ हुई थी.
  • शादी के कुछ दिन बाद से कमलेश और प्रियंका में पैसों को लेकर आए दिन झगड़ा होने लगा.
  • प्रियंका अपने मायके चली गई और एक साल बाद उसको जब बच्ची हुई तो वह फिर ससुराल आ गई.
  • शादी में कम दहेज मिलने पर कमलेश किसी न किसी बात को लेकर पत्नी प्रियंका से झगड़ता था.
  • दहेज के लिए कमलेश दूसरी शादी करने की फिराक में था.
  • करवाचौथ के एक दिन पहले ही प्रियंका अपने पति कमलेश के पास आई थी.
  • दहेज लोभ पति ने पत्नी को सिर्फ पैसों के लिए मौत के घाट उतार दिया.
  • वहीं घटना की जानकारी पर एडिशन एसपी समेत पुलिस बल और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली.

कानपुर देहात: मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मलखानपुर गांव है, जहां दहेज की मांग न पूरी होने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पड़ोसी को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई है.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: प्रयागराज इंटरसिटी ट्रेन में मिली मासूम बच्ची

दहेज लोभी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
  • मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मलखानपुर गांव का है.
  • कमलेश की शादी 2016 में कानपुर की प्रियंका गुप्ता के साथ हुई थी.
  • शादी के कुछ दिन बाद से कमलेश और प्रियंका में पैसों को लेकर आए दिन झगड़ा होने लगा.
  • प्रियंका अपने मायके चली गई और एक साल बाद उसको जब बच्ची हुई तो वह फिर ससुराल आ गई.
  • शादी में कम दहेज मिलने पर कमलेश किसी न किसी बात को लेकर पत्नी प्रियंका से झगड़ता था.
  • दहेज के लिए कमलेश दूसरी शादी करने की फिराक में था.
  • करवाचौथ के एक दिन पहले ही प्रियंका अपने पति कमलेश के पास आई थी.
  • दहेज लोभ पति ने पत्नी को सिर्फ पैसों के लिए मौत के घाट उतार दिया.
  • वहीं घटना की जानकारी पर एडिशन एसपी समेत पुलिस बल और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली.
Intro:

एंकर - यू पी के जनपद कानपुर देहात में एक दहेज़ लोभ पति ने पत्नी को सिर्फ पैसो के लिए मौत के घाट उतार दिया...और मौके से फरार हो गया...वही पड़ोसी को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी... मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई ।




Body:वी0ओ0- मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मलखानपुर गाँव का है.. जहां बताया जा रहा है..कि कमलेश की शादी 2016 में कानपुर की प्रियंका गुप्ता के साथ हुई थी..शादी के कुछ दिन बाद से कमलेश और प्रियंका में पैसो को लेकर आये दिन झगड़ा हुआ करता था... उसके बाद प्रियंका अपने मायके चली गई 1 साल बाद प्रियंका की जब बच्ची हुई तो वो अपने बच्ची के साथ फिर ससुराल कमलेश के पास आ गई...पर शादी में कमलेश कब दहेज़ मिलने पर वो किसी ना किसी बात को लेकर पत्नी प्रियंका से झगड़ता था... झगड़े के बाद प्रियंका अपने बच्चे के साथ फिर मायके रहने चली गई...प्रियंका गरीब परिवार से थी...किसी तरफ उसके घर वालो ने उसकी शादी की थी । पर दहेज़ का लोभी कमलेश पैसो का भूखा था... और वो दूसरी शादी रचाने की फिराक में था । करवाचौथ के एक दिन पहले ही प्रियंका अपने पति कमलेश के पास आई थी... उसकी लम्बी उम्र के लिए पर उसे क्या पता था...जिसकी वो लम्बी की कामना करने जा रही वही उसकी मौत का कारण बनेगा । कमलेश अपनी बूढी मा के साथ रहता था माँ को उसने एक साल की मासूम के साथ कही भेज दिया और पत्नी प्रियंका की हत्या कर मौके से फरार हो गया ।




Conclusion:वी0ओ0_वही घटना की जानकारी पर एडिशन एसपी समेत पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुचकर घटना का जायजा लिया और जांच में जुट गए ।

बाईट ---अनूप कुमार ( अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात )

Date- 19-10-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.