कानपुर देहात: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना संकट को लेकर समीक्षा बैठक की. डीएम ने शराब की दुकानों को लेकर सभी आबकारी इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों पर भीड़ नहीं लगनी चाहिए.
डीएम ने कहा कि जनपद में प्रत्येक शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाए और लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. डीएम ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया की जनपद में शराब की दुकानें पर भीड़ नहीं लगनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: टोल प्लाजा से सैनिटाइजर की बोतल चोरी, सीसीटीवी में तस्वीरें कैद
डीएम ने कहा कि, अगर किसी शराब की दुकान पर भीड़ लगती है तो उस दुकान को तुरंत बंद करा दिया जाए और दुकानदार पर कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने सभी आबकारी इंस्पेक्टर्स को अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराया जाए.