कानपुर देहात: यूपी के जिले कानपुर देहात में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. लक्षित दैनिक गोल्डन कार्ड बनाने में आयी बड़ी लापरवाही को देखते हुए अधिकारियों पर डीएम नाराज दिखे. जनपद में बीते दिनों के आधार पर बुधवार को 634 गोल्डन कार्ड ही बनने में जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई.
गोल्डन कार्ड योजना
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड से योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक का कैश लेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके अंतर्गत गोल्डेन कार्ड धारक व्यक्ति पांच लाख रुपये तक का अपना मुफ्त इलाज चुने गए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में करा सकता है. जनपद कानपुर देहात में गोल्डन कार्ड बनाये जाने में की जा रही लापरवाही पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने विशेष अभियान चलाकर गुणात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए.
कार्ड बनाने में लाए तेजी
इसी क्रम में बुधवार को 634 गोल्डन कार्ड जनपद में बनाये गए हैं. धीमी गति को देखते हुए स्वास्थ्य टीम को जमकर फटकार लगाई है. इस बैठक में उप जिलाधिकारी और समस्त अधिकारी गण मौजूद रहे. जिलााधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य टीम गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर जनपद में तेजी लाए.