कानपुर देहात: डीजे का कारोबार बंद हो जाने से नाराज डीजे संचालकों ने तहसील में प्रदर्शन किया. डीजे बंद किए जाने डीजे संचालक भुखमरी के कगार पर हैं. डीजे बंद होने से संचालकों की कमाई का एक मात्र जरिया खत्म हो गया है, ऐसे में ये सभी पीड़ित डीजे संचालक भोगनीपुर तहसील के सामने धरने पर बैठ गए.
डीजे संचालकों का धरना
- कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र में शनिवार को सभी डीजे संचालकों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया.
- पीड़ित डीजे संचालकों ने सरकार से 'रोजी-रोटी दे दे साहब' की गुहार लगाई.
- हाथों में तख्तियां लिए डीजे संचालकों का कहना था कि हम सभी को न्याय चाहिए.
एक मात्र कमाई का जरिया हमारे पास यही डीजे था, जो अब बंद कर दिया गया है. जिसके चलते हम सब भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. अब बच्चों की पढ़ाई और भरण पोषण में दिक्कत आ रही है.
-दीपू, डीजे संचालक