कानपुर देहात: जिले के जिगनपुर से जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी और उसकी पत्नी गुढ़वा की प्रधान कंचन त्रिवेदी के शस्त्र लाइसेंस अब जल्द ही निरस्त किए जाएंगे. गुड्डन भी विकास के साथ 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में आरोपी है. वह इस समय कानपुर देहात जेल में है. गुड्डन त्रिवेदी पूर्व में विकास दुबे का अंगरक्षक भी रह चुका है. सीओ ने एसपी को इसकी रिपोर्ट भेज दी है. गुड्डन के पास राइफल, डबल बैरल बंदूक और पत्नी के पास रिवाल्वर का लाइसेंस है.
शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू
दो जुलाई को कानपुर के बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जिगनपुर जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी भी आरोपी है. उसे मुंबई से एटीएस ने गिरफ्तार किया था. अब वह कानपुर देहात की माती जेल में है. गुड्डन को विकास दुबे का अंगरक्षक माना जाता है. अब गुड्डन और उसकी पत्नी के तीनों लाइसेंस निरस्त कर शस्त्र जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी, जिसके चलते सीओ ने इसकी रिपोर्ट एसपी को भेजी दी है. एसपी की रिपोर्ट पर डीएम कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी. सीओ राम शरण सिंह ने बताया कि दोनों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
भूमि संबंधी अभिलेखों की होगी जांच
कानपुर देहात का रहने वाला विकास दुबे का अंग रक्षक रहा जिगनपुर से बाहुबली जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी और उसकी पत्नी गुढ़वा की प्रधान कंचन त्रिवेदी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे, जिसको लेकर मंगलवार को सीओ ने एसपी को इसकी रिपोर्ट भेज दी है. गुड्डन के पास राइफल, डबल बैरल बंदूक और पत्नी के पास रिवाल्वर का लाइसेंस है. गुड्डन भी विकास दुबे के साथ 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में आरोपी है. वह इस समय कानपुर देहात की जेल में बंद है. आरोपी से जुड़े हर पहलू पर पुलिस आंख जमाए हुए है. आरोपी के भूमि संबंधी अभिलेखों की भी जांच की जाएगी.
कानपुर देहात: विकास दुबे के अंगरक्षक का निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस - कानपुर देहात शस्त्र लाइसेंस की खबर
यूपी के कानपुर देहात का रहने वाला जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में आरोपी है. सीओ ने जिला पंचायत सदस्य व उनकी पत्नी के लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्त करने की रिपोर्ट एसपी को भेज दी है. जल्द ही इनका लाइसेंस निरस्त कर कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर देहात: जिले के जिगनपुर से जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी और उसकी पत्नी गुढ़वा की प्रधान कंचन त्रिवेदी के शस्त्र लाइसेंस अब जल्द ही निरस्त किए जाएंगे. गुड्डन भी विकास के साथ 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में आरोपी है. वह इस समय कानपुर देहात जेल में है. गुड्डन त्रिवेदी पूर्व में विकास दुबे का अंगरक्षक भी रह चुका है. सीओ ने एसपी को इसकी रिपोर्ट भेज दी है. गुड्डन के पास राइफल, डबल बैरल बंदूक और पत्नी के पास रिवाल्वर का लाइसेंस है.
शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू
दो जुलाई को कानपुर के बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जिगनपुर जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी भी आरोपी है. उसे मुंबई से एटीएस ने गिरफ्तार किया था. अब वह कानपुर देहात की माती जेल में है. गुड्डन को विकास दुबे का अंगरक्षक माना जाता है. अब गुड्डन और उसकी पत्नी के तीनों लाइसेंस निरस्त कर शस्त्र जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी, जिसके चलते सीओ ने इसकी रिपोर्ट एसपी को भेजी दी है. एसपी की रिपोर्ट पर डीएम कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी. सीओ राम शरण सिंह ने बताया कि दोनों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
भूमि संबंधी अभिलेखों की होगी जांच
कानपुर देहात का रहने वाला विकास दुबे का अंग रक्षक रहा जिगनपुर से बाहुबली जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी और उसकी पत्नी गुढ़वा की प्रधान कंचन त्रिवेदी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे, जिसको लेकर मंगलवार को सीओ ने एसपी को इसकी रिपोर्ट भेज दी है. गुड्डन के पास राइफल, डबल बैरल बंदूक और पत्नी के पास रिवाल्वर का लाइसेंस है. गुड्डन भी विकास दुबे के साथ 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में आरोपी है. वह इस समय कानपुर देहात की जेल में बंद है. आरोपी से जुड़े हर पहलू पर पुलिस आंख जमाए हुए है. आरोपी के भूमि संबंधी अभिलेखों की भी जांच की जाएगी.