कानपुर देहात: डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को अकबरपुर के सांसद देवेन्द्र सिह भोले के गाव कंचौसी पहुंचे. जहां उन्होंने दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय में बुजुर्गो का सम्मान एवं गोष्ठी की और इस कार्यक्रम में उनके अलावा कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण भी मौजूद रहे.
पत्रकारों के सवाल में उलझे डिप्टा सीएम-
डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि की उत्तर प्रदेश में बाढ़ क्षेत्र में लोगों को परेशानी नही होने दी जाएगी. उनकी जो जायज मांग होगी सरकार द्वारा पूरी की जाएगी तो वहीं पर जनपद कानपुर देहात में स्वास्थ्य सेवा बदहाली के सवाल पूछे जाने पर कहा की पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा बहेतर हुई है और सवालों से बचते हुए कहा कि जबाब हो गया.अब दूसरा प्रश्न करिए.
उसके बाद डिप्टी सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा उनके ही विभाग शिक्षा की बदहाली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी ही पीठ थपथपाई और कहा कि पूरे सूबे में नकल व्यवस्था खत्म हो गई है. पत्रकारों के कुछ अहम सवालों के जबाब दिए तो कई सवालों में डिप्टी सीएम खुद ही चक्कर खाते नजर आए.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: अक्टूबर से शुरू होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण