ETV Bharat / state

युवक की हत्या करके जंगल में फेंका गया शव, मचा हड़कंप - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

कानपुर देहात में पीतमपुर गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान जय गोपाल निवासी गांव आलमपुर के रूप में हुई. मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
व्यक्ति का शव
author img

By

Published : May 6, 2022, 8:24 PM IST

कानपुर देहात : जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लगातार अपराधी हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक शख्स की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया है जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीतमपुर गांव के पास कमल इंस्टीट्यूट के सामने अमराहट कैनाल के सूखे माइनर के बगल में पेड़ों की बगिया में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान किसना जय गोपाल निवासी गांव आलमपुर के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें- सवारियों के लिए रजिस्टर्ड ई-रिक्शा से ढो रहे माल, अफसर बेखबर

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान मृतक की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि अज्ञात लोगों पर हत्या की आशंका जताई है. अनीता ने कहा कि कल शाम को 7:00 बजे अपनी बहन के यहां जाने की बात कहकर गोपाल घर से निकले थे और कहा था कि तीन चार लड़के मेरा इंतजार कर रहे हैं. उनसे मिलकर मैं अपनी बहन के यहां चला जाऊंगा जबकि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहात : जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लगातार अपराधी हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक शख्स की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया है जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीतमपुर गांव के पास कमल इंस्टीट्यूट के सामने अमराहट कैनाल के सूखे माइनर के बगल में पेड़ों की बगिया में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान किसना जय गोपाल निवासी गांव आलमपुर के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें- सवारियों के लिए रजिस्टर्ड ई-रिक्शा से ढो रहे माल, अफसर बेखबर

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान मृतक की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि अज्ञात लोगों पर हत्या की आशंका जताई है. अनीता ने कहा कि कल शाम को 7:00 बजे अपनी बहन के यहां जाने की बात कहकर गोपाल घर से निकले थे और कहा था कि तीन चार लड़के मेरा इंतजार कर रहे हैं. उनसे मिलकर मैं अपनी बहन के यहां चला जाऊंगा जबकि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.