कानपुर देहातः जिले के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गदासपुर गांव में शनिवार को चोरी के आरेापित युवक की तलाश में गए दारोगा ने एक महिला से बदसलूकी की थी. इस पर गांव की महिलाएं पुलिस से भिड़ं गईं थी. दारोगा ने गुस्से में एक महिला को जमीन पर गिराकर अमानवीय व्यवहार किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया था. इस मामले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय!.
दअरसल पूरा मामला है जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के दुर्गदासपुर गांव का. बताया जाता है कि दुर्गदासपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के यहां चोरी की घटना होने के बाद उन्होंने 7 जून को भोगनीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें गांव के ही सुरजीत सिंह पर चोरी का संदेह जताया था. शनिवार को चौकी इंचार्ज पुखरायां महेंद्र सिंह चार पुलिस कर्मियों के साथ दुर्गदासपुर गांव में छानबीन करने गए थे. पुलिस ने गांव पहुंचने के बाद वहां मिले शिवम से आरेापित के घर के बावत पूछताछ की. आरोप है कि उसने साथ जाकर आरोपित का घर बताने से इनकार किया तो पुलिस ने उसके साथ गाली गलौज करने के साथ मारपीट की.
वर्दी के रौब में महिला की इज्जत करना भूल बैठे दारोगा, देखें वीडियो
बेटे को पिटता देख मां बचाने के बीच बचाव किया. इस पर दारोगा ने महिला की भी पिटाई करते हुए अमानवीय व्यवहार किया. महिला के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने प्रकरण में जांच का निर्देश दिए हैं. एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि गांव में आरेातिप को पकड़ने गई पुलिस से गांव वालों व महिलाओं ने बदसलूकी की है. जबकि महिला ने दारोगा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं.
-
उप्र में भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं.
घोर निंदनीय! #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/tOmmbpe2RZ
">उप्र में भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2021
भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं.
घोर निंदनीय! #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/tOmmbpe2RZउप्र में भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2021
भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं.
घोर निंदनीय! #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/tOmmbpe2RZ
दारोगा द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सियासी हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि, 'उप्र में भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय!'.