ETV Bharat / state

कानपुर देहात: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थियों में घर के अंदर फंदे से लटका मिला. महिला की मौत के बाद उसके ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

डेरापुर थाना
डेरापुर थाना
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:08 AM IST

कानपुर देहात: जनपद के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थियों में घर के अंदर फंदे से लटका मिला. महिला की मौत के बाद उसके ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के हाथ-पैर पर चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि जिगनिश गांव के रहने वाले राहुल गुप्ता की शादी वर्ष 2011 में कानपुर नगर के नौबस्ता की नीलम से हुई थी. राहुल रूरा चौराहे पर मिठाई की दुकान चलाता है और परिवार जिगनिश गांव में पैतृक मकान में रहता है. बताया जा रहा है कि सोमावर को राहुल की पत्नी नीलम ने अपने 8 वर्षीय बेटे राज और ढाई वर्षीय बेटी लक्ष्मी उर्फ कर्षका को सुलाने के लिए कमरे में गई थी. इसके बाद उसका शव छत में पंखे के कुंडे में लटकता हुआ मिला. बच्चों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो परिवार वालों की घटना की जानकारी हुई. इसके बाद नीलम की सास ने बेटे राहुल को घटना की सूचना दी. वहीं महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसके मायके वालों पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही घर के सभी लोग मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की और साक्ष्य संकलित किए.


पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक महिला के मायके पक्ष ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है, ना ही कोई तहरीर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहात: जनपद के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थियों में घर के अंदर फंदे से लटका मिला. महिला की मौत के बाद उसके ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के हाथ-पैर पर चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि जिगनिश गांव के रहने वाले राहुल गुप्ता की शादी वर्ष 2011 में कानपुर नगर के नौबस्ता की नीलम से हुई थी. राहुल रूरा चौराहे पर मिठाई की दुकान चलाता है और परिवार जिगनिश गांव में पैतृक मकान में रहता है. बताया जा रहा है कि सोमावर को राहुल की पत्नी नीलम ने अपने 8 वर्षीय बेटे राज और ढाई वर्षीय बेटी लक्ष्मी उर्फ कर्षका को सुलाने के लिए कमरे में गई थी. इसके बाद उसका शव छत में पंखे के कुंडे में लटकता हुआ मिला. बच्चों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो परिवार वालों की घटना की जानकारी हुई. इसके बाद नीलम की सास ने बेटे राहुल को घटना की सूचना दी. वहीं महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसके मायके वालों पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही घर के सभी लोग मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की और साक्ष्य संकलित किए.


पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक महिला के मायके पक्ष ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है, ना ही कोई तहरीर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.