कानपुर देहात: जिले में मामूली बात पर दो गुटों में जमकर विवाद हो गया, जिसके बाद गाली-गलौज का विरोध करने पर गांव के दबंगों ने पति-पत्नी को बेरहमी से पीट दिया. दबंग जिस शख्स को पीट रहे थे, वह हृदय का रोगी है. वहीं इस दौरान शख्स की पत्नी लगातार दबंगों से न पीटने की गुहार लगाती रही, लेकिन दबंगों ने उसकी एक न सुनी. वहीं इस मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दबंगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है.
घटना जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहिंजरी खुर्द गांव की है, जहां मारपीट के दौरान पीड़ित परिजनों ने घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर न्याय पाने के लिए वायरल कर दिया. वीडियो को देखने के बाद पहुंची रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है.
वहीं इस घटना को लेकर कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी का कहना है कि वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ रसूलाबाद कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच कर कार्रवाई की जा रही है.