ETV Bharat / state

विकास दुबे के चाचा की मौत, चाची कोरोना पॉजिटिव - विकास दुबे की चाची कोरोना संक्रमित

कानपुर देहात में मंगलवार को अपराधी विकास दुबे के चाचा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिन्हें कानपुर नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कानपुर देहात पुलिस
कानपुर देहात पुलिस
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:30 PM IST

कानपुर देहात: जिले में मंगलवार को कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सगे चाचा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बिना कोरोना जांच कराए और पुलिस को सूचना दिए बगैर ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिन्हें कानपुर नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विकास दुबे के चाचा की मौत की खबर मिलने पर पुलिस उनके निवास स्थान पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की.

रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के केशव नगर मोहल्ले में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के चाची की एक सप्ताह पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें कानपुर देहात से कानपुर नगर रेफर किया गया था. विकास दुबे के चाचा ब्रजकिशोर दुबे और उनकी बेटी एक ही मकान में रहते थे. ब्रजकिशोर की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहा प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और प्रशासन को बिना जानकारी दिए ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सीएचसी अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि पत्नी के पॉजिटिव आने के बाद टीम घर पहुंची थी, लेकिन उन्होंने कोरोना जांच कराने से साफ तौर से मना कर दिया.

विकास दुबे की चाची की 13 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. क्षेत्र को न सैनिटाइज किया गया था न सील कर हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. मौत की सूचना के बाद काफी संख्या में लोग वहां बने रहे थे. एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश दिए थे. मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहात: जिले में मंगलवार को कुख्यात अपराधी विकास दुबे के सगे चाचा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बिना कोरोना जांच कराए और पुलिस को सूचना दिए बगैर ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिन्हें कानपुर नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विकास दुबे के चाचा की मौत की खबर मिलने पर पुलिस उनके निवास स्थान पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की.

रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के केशव नगर मोहल्ले में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के चाची की एक सप्ताह पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें कानपुर देहात से कानपुर नगर रेफर किया गया था. विकास दुबे के चाचा ब्रजकिशोर दुबे और उनकी बेटी एक ही मकान में रहते थे. ब्रजकिशोर की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहा प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और प्रशासन को बिना जानकारी दिए ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सीएचसी अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि पत्नी के पॉजिटिव आने के बाद टीम घर पहुंची थी, लेकिन उन्होंने कोरोना जांच कराने से साफ तौर से मना कर दिया.

विकास दुबे की चाची की 13 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. क्षेत्र को न सैनिटाइज किया गया था न सील कर हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. मौत की सूचना के बाद काफी संख्या में लोग वहां बने रहे थे. एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश दिए थे. मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.