कानपुर देहातः यूपी के जनपद कानपुर देहात में देर रात दीपावली पर बम फटने से बड़ा हादसा हो गया. पूरा मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर तेज धमाके के साथ बम फटने से हड़कंप मच गया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए. हादसे के घायल धमाके से 20 फीट तक हवा में उछल गए. एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है.
रसूलाबाद के ग्रामीणों की माने तो धमाका इतना तेज था,कि पास खड़े लोग 20 फीट तक हवा में उछल गए. तेज धमाकों की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे ने कई परिवारों की खुशी को मातम में बदल दिया है.
बताया जा रहा है कि बाजार में अवैध बारूद से बने बम खूब बिके. अवैध बम फटने से 11 साल के मासूम सूफियान की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इसके बाद हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.
रसूलाबाद की क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि एक युवक झोले में पटाखे खरीद कर घर ले जा रहा था. अचानक झोले में से तेज धमाका हो गया. इसके बाद हादसे में मासूम सूफियान की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
वहीं, सीएचसी प्रभारी रसूलाबाद के डॉक्टर सौरभ वत्स ने बताया कि करीब छह लोग घायल अवस्था में लाए गए थे. उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया है. अस्पताल पहुंचने से पहले मासूम की मौत हो चुकी थी. माना जा रहा है कि अवैध रूप से बनाए गए बम के फटने की वजह से उसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंः दुकान में आग लगने से 5 सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, लोग जान बचाकर भागे
ये भी पढ़ेंः आतिशबाजी मार्केट में विस्फोट, 12 से अधिक लोग झुलसे, 20 दुकानों के साथ वाहन भी जलकर राख