ETV Bharat / state

कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर बदमाश हुआ था फरार, 3 दिन बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार - Accused Pawan Gautam absconding from court

कानपुर देहात स्थित कोर्ट परिसर से कई गंभीर मामलों के मुकदमे में आरोपी गुड्डू उर्फ पवन गौतम तीन दिन पहले पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया था. पुलिस ने तीन दिन बाद मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार हो गया है.

Etv Bharat
मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 4:02 PM IST

कानपुर देहात: जिला जेल में बंद कई गंभीर मामलों के मुकदमे में आरोपी गुड्डू उर्फ पवन गौतम तीन दिन पहले यानी 28 जुलाई को पेशी के दौरान न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुए अपराधी गुड्डू के फरार होने की सूचना ने अधिकारियों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था. साथ ही साथ न्यायालय की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. फरार हुए अपराधी को पुलिस ने तीन दिन के भीतर ढूंढ निकाला. सोमवार को देर रात 11 बजे मुठभेड़ में गोली लगने से अपराधी घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, गुड्डू उर्फ पवन गौतम कानपुर देहात जेल में लंबे समय से सजा काट रहा था. 28 जुलाई को दोपहर पेशी के दौरान पहुंचे गुड्डू ने पुलिस को चकमा देकर भाग गया. जब पेशी पर आए सभी आरोपियों की गिनती हुई तो उसमें से पवन गौतम गायब दिखा. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जब न्यायालय परिसर का कैमरा खंगाला तो सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू के भागने का वीडियो सामने आया. आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक बीजीटीएस मूर्ति ने कई टीमें गठित की थी. इसी दौरान पुलिस सोमवार को नेशनल हाईवे कानपुर-इटावा हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. अभियान के दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में पुलिस को दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने की हिदायत दी लेकिन उसने फायरिंग कर दी. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं. इसके बाद नेशनल हाईवे पर सन्नाटा सा छा गया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो युवक के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने युवक को घेर उसे गिरफ्तार कर लिया तो पता चला कोर्ट से भागा गुड्डू है. गोली लगने से घायल गुड्डू को उपचार के लिए कानपुर देहात के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाकर सभी औपचारिकताएं पूरी की गई.

इसे भी पढ़े-Crime News : इंस्टीट्यूट जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, किडनैपिंग की कोशिश, FIR दर्ज

अकबरपुर क्षेत्रअधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस को गुड्डू उर्फ पवन गौतम के फरार होने के बाद सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. पुलिस इस फिराक में थी कि आरोपी जिले से बाहर न जा पाए. इसी कड़ी में उनकी टीम नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रही थी तभी एक युवक सामने से संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखा. पुलिस ने उसे तलाशी के लिए रुकने की हिदायत दी. लेकिन, इस युवक ने पुलिस से भागने का प्रयास किया. साथ ही पीछा कर रहे पुलिस जवानों पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर कर दिए. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में इस युवक पर गोलियां चला दी. गोली लगने से युवक के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानपुर देहात जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवक पर कई गंभीर मामले कानपुर देहात और कानपुर नगर में दर्ज हैं. पॉक्सो एक्ट के तहत फरार कैदी पर कई अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं. इसलिए आरोपी कानपुर देहात जेल में सजा काट रहा था. लेकिन, 28 तारीख को पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के तीन दिन के भीतर ही कैदी सघन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गोली मार कर घायल कर दिया गया.

यह भी पढ़े-माफिया अतीक अहमद की 12 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन होगी कुर्क

कानपुर देहात: जिला जेल में बंद कई गंभीर मामलों के मुकदमे में आरोपी गुड्डू उर्फ पवन गौतम तीन दिन पहले यानी 28 जुलाई को पेशी के दौरान न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुए अपराधी गुड्डू के फरार होने की सूचना ने अधिकारियों और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था. साथ ही साथ न्यायालय की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. फरार हुए अपराधी को पुलिस ने तीन दिन के भीतर ढूंढ निकाला. सोमवार को देर रात 11 बजे मुठभेड़ में गोली लगने से अपराधी घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, गुड्डू उर्फ पवन गौतम कानपुर देहात जेल में लंबे समय से सजा काट रहा था. 28 जुलाई को दोपहर पेशी के दौरान पहुंचे गुड्डू ने पुलिस को चकमा देकर भाग गया. जब पेशी पर आए सभी आरोपियों की गिनती हुई तो उसमें से पवन गौतम गायब दिखा. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जब न्यायालय परिसर का कैमरा खंगाला तो सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू के भागने का वीडियो सामने आया. आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक बीजीटीएस मूर्ति ने कई टीमें गठित की थी. इसी दौरान पुलिस सोमवार को नेशनल हाईवे कानपुर-इटावा हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. अभियान के दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में पुलिस को दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने की हिदायत दी लेकिन उसने फायरिंग कर दी. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं. इसके बाद नेशनल हाईवे पर सन्नाटा सा छा गया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो युवक के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने युवक को घेर उसे गिरफ्तार कर लिया तो पता चला कोर्ट से भागा गुड्डू है. गोली लगने से घायल गुड्डू को उपचार के लिए कानपुर देहात के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाकर सभी औपचारिकताएं पूरी की गई.

इसे भी पढ़े-Crime News : इंस्टीट्यूट जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी, किडनैपिंग की कोशिश, FIR दर्ज

अकबरपुर क्षेत्रअधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस को गुड्डू उर्फ पवन गौतम के फरार होने के बाद सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. पुलिस इस फिराक में थी कि आरोपी जिले से बाहर न जा पाए. इसी कड़ी में उनकी टीम नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रही थी तभी एक युवक सामने से संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखा. पुलिस ने उसे तलाशी के लिए रुकने की हिदायत दी. लेकिन, इस युवक ने पुलिस से भागने का प्रयास किया. साथ ही पीछा कर रहे पुलिस जवानों पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर कर दिए. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में इस युवक पर गोलियां चला दी. गोली लगने से युवक के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानपुर देहात जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवक पर कई गंभीर मामले कानपुर देहात और कानपुर नगर में दर्ज हैं. पॉक्सो एक्ट के तहत फरार कैदी पर कई अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं. इसलिए आरोपी कानपुर देहात जेल में सजा काट रहा था. लेकिन, 28 तारीख को पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के तीन दिन के भीतर ही कैदी सघन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गोली मार कर घायल कर दिया गया.

यह भी पढ़े-माफिया अतीक अहमद की 12 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन होगी कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.