ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पीड़ितों से मिलने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के कानपुर देहात में हुए बवाल और आगजनी की घटना अब राजनीतिक रूप लेती जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगटा गांव पहुंचा और पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना. उसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिला अस्पताल पहुंचा और घायलों का हालचाल जाना.

etv bharat
पीड़ितों से मिलने कानपुर देहात पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल.
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:53 PM IST

कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में 13 फरवरी को भीम कथा को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें से 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना.

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मंगटा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. पुलिस ने 30 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं विपक्षी पार्टियां इस मामले को भुनाने में लग गई हैं. खास तौर पर कांग्रेस जोर शोर से इस मुद्दे पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में लगी है. इसी के चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 14 फरवरी को टीम गठित कर मंगटा गांव भेजा था और पीड़ित परिवारों से उनका हालचाल जाना था.

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू स्वयं ही मंगटा गांव पहुंचे. इस दौरान उनके साथ 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी था, जिसमें विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और पूर्व सांसद राकेश सचान शामिल हैं. टीम ने पीड़ित परिवार से घटना के विषय में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया.

कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचा और घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना. साथ ही उनको हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया. प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य अधिकारियों से बातकर घायलों को बेहतर उपचार देने का निर्देश दिया.

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस घटना को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने घटना को सरकार के इशारे पर होने का आरोप लगाया. उन्होंने घटना में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की बात कही.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना एक सोच के लोगों ने गठित की है. संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले लोगों ने पीड़ितों के घरों में आग लगा दी है. आज भी दबंग पीड़ित परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं. वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ कानपुर में चल रहे धरने पर राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया ने कहा कि चाहे CAA हो या NRC कांग्रेस पार्टी का रुख स्पष्ट है.

ये भी पढ़ें: कानपुर देहात: दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा, कई महिलाएं घायल

कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में 13 फरवरी को भीम कथा को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घरों को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें से 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना.

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मंगटा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. पुलिस ने 30 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं विपक्षी पार्टियां इस मामले को भुनाने में लग गई हैं. खास तौर पर कांग्रेस जोर शोर से इस मुद्दे पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में लगी है. इसी के चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 14 फरवरी को टीम गठित कर मंगटा गांव भेजा था और पीड़ित परिवारों से उनका हालचाल जाना था.

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू स्वयं ही मंगटा गांव पहुंचे. इस दौरान उनके साथ 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी था, जिसमें विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और पूर्व सांसद राकेश सचान शामिल हैं. टीम ने पीड़ित परिवार से घटना के विषय में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया.

कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचा और घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना. साथ ही उनको हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया. प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य अधिकारियों से बातकर घायलों को बेहतर उपचार देने का निर्देश दिया.

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस घटना को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने घटना को सरकार के इशारे पर होने का आरोप लगाया. उन्होंने घटना में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की बात कही.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना एक सोच के लोगों ने गठित की है. संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले लोगों ने पीड़ितों के घरों में आग लगा दी है. आज भी दबंग पीड़ित परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं. वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ कानपुर में चल रहे धरने पर राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया ने कहा कि चाहे CAA हो या NRC कांग्रेस पार्टी का रुख स्पष्ट है.

ये भी पढ़ें: कानपुर देहात: दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा, कई महिलाएं घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.