ETV Bharat / state

कानपुर देहात: स्कूली बच्चों ने कुछ इस तरह से मनाया विजय दिवस

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में स्कूली बच्चों ने करगिल विजय दिवस मनाया. स्कूली बच्चों ने वीर जवानों को याद किया और भारत जिंदाबाद के नारे लगाए. बच्चों ने गांव में रैली भी निकाली.

स्कूली बच्चों ने मनाया विजय दिवस
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 9:39 PM IST

कानपुर देहात: विजय दिवस की सफलता पर शुक्रवार को कानपुर देहात में स्कूली बच्चों ने करगिल विजय दिवस मनाया. देश के वीर जवानों को याद करते हुए हाथ में देश की शान लेकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाए. नन्हे मुन्ने बच्चों ने गांव की गलियों में तिरंगा लेकर रैली निकाली.

स्कूली बच्चों ने मनाया विजय दिवस


26 जुलाई वो तारीख जिसे ऑपरेशन विजय की सफलता पर देश भर में करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कानपुर देहात के डेरापुर क्षेत्र में नन्हे मुंन्हे बच्चों ने अपने क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज और पुलिस विभाग के सिपाहियों को फूल देकर यूपी कॉप के जवान का सम्मान किया. पूरे जोर शोर और देश भक्ति के साथ तिरंगा रैली निकाली.

शुक्रवार करगिल विजय दिवस को लेकर बच्चों ने रैली निकाली. बच्चों में राष्ट्र के प्रति राष्ट्र भक्ति देखने को मिली. इस रैली में नन्हे मुंन्हे बच्चों के साथ चौकी इंचार्ज समेत शिक्षक भी मौजूद रहे.

नवीन कुमार, शिक्षक

कानपुर देहात: विजय दिवस की सफलता पर शुक्रवार को कानपुर देहात में स्कूली बच्चों ने करगिल विजय दिवस मनाया. देश के वीर जवानों को याद करते हुए हाथ में देश की शान लेकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाए. नन्हे मुन्ने बच्चों ने गांव की गलियों में तिरंगा लेकर रैली निकाली.

स्कूली बच्चों ने मनाया विजय दिवस


26 जुलाई वो तारीख जिसे ऑपरेशन विजय की सफलता पर देश भर में करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कानपुर देहात के डेरापुर क्षेत्र में नन्हे मुंन्हे बच्चों ने अपने क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज और पुलिस विभाग के सिपाहियों को फूल देकर यूपी कॉप के जवान का सम्मान किया. पूरे जोर शोर और देश भक्ति के साथ तिरंगा रैली निकाली.

शुक्रवार करगिल विजय दिवस को लेकर बच्चों ने रैली निकाली. बच्चों में राष्ट्र के प्रति राष्ट्र भक्ति देखने को मिली. इस रैली में नन्हे मुंन्हे बच्चों के साथ चौकी इंचार्ज समेत शिक्षक भी मौजूद रहे.

नवीन कुमार, शिक्षक

Intro: नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-cnd-kargil-visual+bite+wt_7205968 नाम की 2 फाइले भेजी जा चुकी है । एंकर-ऑपरेशन विजय दिवस की सफलता पर आज कानपुर देहात में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने कारगिल विजय दिवस कुछ अलग ही ढंग से मनाया देश के बीर जवानों को याद करते हुए हाथ मे देश की शान लेकर भारत जिंदाबाद के नारे लगाए औऱ नन्हे मुंन्हे बच्चों ने गांव की गलियो में तिरंगा लेकर रैली भी निकाली.....


Body:वी0ओ0-26 जुलाई वो तारीख जिसे ऑपरेशन विजय की सफलता पर देश भर में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है तो वही पर कानपुर देहात के डेरापुर क्षेत्र में नन्हे मुंन्हे बच्चों ने अपने क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज व पुलिस विभाग के सिपाहियो को फूल देकर यू पी कोप के जवान का सम्मान किया...पूरे जोसो देश भक्ति के साथ तिरंगा रैली भी निकाली.....


Conclusion:वी0ओ0तो वही इस कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि आज कारगिल विजय दिवस को लेकर बच्चों ने रैली निकाली और बच्चों में राष्ट के प्रति राष्ट भक्ति देखने को मिली इस रैली में नन्हे मुंन्हे बच्चों के साथ चौकी इंचार्ज समेत शिक्षक भी मौजूद रहे.... वाईट- नवीन कुमार mob-9616567545 Date- 26-7-2019 Center - Kanpur dehat Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.