कानपुर देहात: जिले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, साध्वी निरंजन ज्योति के मोबाइल फोन पर बुधवार देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बंद होने की बात कहते हुए गाली-गलौज की. फोन पर ही अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भी दी. वहीं इस मामले में देर रात अच्युत धाम ब्रह्मधाम के कर्मचारी की तहरीर पर मूसानगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति और उसके नम्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के निजी सचिव राजेंद्र निषाद ने बताया कि देर शाम अखंड परम धाम अच्युत ब्रम्हाधाम आश्रम में साध्वी निरंजन ज्योति बैठी हुई थी. तभी अचानक उनके मोबाइल पर 7362977628 नम्बर से एक कॉल आई.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कॉल रिसीव किया तो कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का मैनेजर बताया. वह एटीएम कार्ड बंद होने की जानकारी दे रहा था. इसके बाद मंत्री जी से कार्ड का नम्बर भी पूछने लगा. जब उनको धोखाधड़ी का शक हुआ तो उन्होंने एटीएम कार्ड का नम्बर नहीं बताया. इसके बाद उस कॉलर ने साध्वी निरंजन ज्योति से जमकर गाली-गलौज की और धमकी दी.
वहीं कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मूसानगर थाने में मोबाइल नम्बर सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सर्विलांस सेल की सहायता से कॉलर की डीसीआरबी रिपोर्ट निकलवा कर लोकेशन पता की जा रही है. आरोपी की तलाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आरोपी जेल में होगा.