कानपुर: जिले के कंचौसी लहरापुर मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जह शादी समारोह में शामिल हो कर वापस लौट आ रही बारातियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को झींझक और कानपुर देहात सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
- जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी लहरापुर मार्ग की हादसा.
- जहा बारातियों से भरी बस पलटने से करीब 30 लोग गम्भीर से घायल हो गए.
- बस में करीब 100 बाराती सवार थे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को झींझक और कानपुर देहात सीएचसी में भर्ती कराया.
- हादसे का कारण चालक की झपकी लगना बताया जा रहा है.