ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बारातियों से भरी बस पलटी, कई लोग गंभीर रूप से घायल - kanpur dehat today news

यूपी के कानपुर देहात में बारातियों से भरी बस पलटने से 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को झींझक और कानपुर देहात सीएचसी में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण चालक की झपकी लगना बताया जा रहा है.

etv bharat
बारातियों से भरी बस पलटी.
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 12:09 PM IST

कानपुर: जिले के कंचौसी लहरापुर मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जह शादी समारोह में शामिल हो कर वापस लौट आ रही बारातियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को झींझक और कानपुर देहात सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल.
  • जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी लहरापुर मार्ग की हादसा.
  • जहा बारातियों से भरी बस पलटने से करीब 30 लोग गम्भीर से घायल हो गए.
  • बस में करीब 100 बाराती सवार थे.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को झींझक और कानपुर देहात सीएचसी में भर्ती कराया.
  • हादसे का कारण चालक की झपकी लगना बताया जा रहा है.

पढ़ें: बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, कई घायल

कानपुर: जिले के कंचौसी लहरापुर मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जह शादी समारोह में शामिल हो कर वापस लौट आ रही बारातियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को झींझक और कानपुर देहात सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल.
  • जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी लहरापुर मार्ग की हादसा.
  • जहा बारातियों से भरी बस पलटने से करीब 30 लोग गम्भीर से घायल हो गए.
  • बस में करीब 100 बाराती सवार थे.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को झींझक और कानपुर देहात सीएचसी में भर्ती कराया.
  • हादसे का कारण चालक की झपकी लगना बताया जा रहा है.

पढ़ें: बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, कई घायल

Intro:एंकर_उत्तर प्रदेश के जनपद औरेया से कानपुर देहात बारात आई हुई थी..शादी समारोह से शामिल हो कर लौट रही बरातियों से भरी बस चालक के झपकी लेते ही सूखे तालाब में जाकर पलट गई..बस में 100 बाराती सवार थे..जिस में से 30 को गम्भीर रूप से चोटे आई तो वही बाकी सब मामूली रूप से घायल है...Body:वी0ओ0_ताजा मामला बीती रात कानपुर देहात के औरेया बॉर्डर दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी लहरापुर मार्ग की है..जहा बरातियों से भरी बस पलटने से करीब 30 लोग गम्भीर रूपसे जख्मी हो गए..और बस में 100 बाराती सवार थे जिनको मामूली चोटें आई है...मौके पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस ने घायलों को कानपुर देहात के झींझक सीएचसी व दिबियापुर सीएचसी मे भर्ती कराया गया है....Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर बस में सवार बारातियों की माने तो ये हादसा चालक के झपकी लेने से हुआ और बस जाकर सूखे तालाब में पलट गई..औरेया जनपद से कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के गांव गाढ़री बारात आई हुई थी...शादी समारोह से शामिल हो कर लौट रही बरातियों से भरी बस पलट गई.मौके पर पहुंची पुलिस व एम्बुलेंस ने घायलों को झींझक सीएचसी व दिबियापुर सीएचसी मे भर्ती कराया..घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी लहरापुर मार्ग की है...

वाईट_विकास (घायल बाराती)

DISTRICT - KANPUR DEHAT

REPORTER - Himanshu sharma

Date- 29/11/2019
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.