ETV Bharat / state

11 सितंबर से कानपुर देहात में 'प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन' का होगा आगाज, जुटेंगे इतने शिक्षण संस्थान - कानपुर देहात समाचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में बीजेपी जुट गई है. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने 5 सितंबर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज कर दिया है. अब 11 सितंबर से कानपुर देहात में भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए बीजेपी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेगी.

बीजेपी के शिक्षित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा
बीजेपी के शिक्षित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 11:04 PM IST

कानपुर देहात: यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव (UP 2022 assembly elections) को लेकर सियासी हलचल तेज गई है. इसका अंदाजा राजनीतिक पार्टियों के चुनावी मोड से पता चलने लगा है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी हैं तो कुछ पार्टियां शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जनता से सीधे संवाद कर रही हैं. इतना ही नहीं खुद को बेहतर साबित करने के लिए पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप के रास्ते से होकर गुजर रही हैं. इस वक्त यूपी में अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी भी गांव-गांव घूम घूम कर राजनीतिक विसात बिछाने की तैयारी में है. वहीं, समाजवादी पार्टी भी लोगों से सीधे संवाद कर रही है. इसके साथ-साथ सूबे की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. वो प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से संवाद कर रही है. अब 11 सितंबर से कानपुर देहात में भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए बीजेपी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेगी.

कानपुर देहात के माती मुख्यालय के समीप स्थित बीजेपी जिला कार्यालय में मंगलवार को शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा पार्टी सभी चारो विधानसभाओं के अन्तर्गत स्थित सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी. यहां, शिक्षकों और विद्यार्थियों से भी सीधे संवाद किया जाएगा. इन सभी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं संबोधित करेंगे. सम्मेलन के जरिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के किए गए कार्यों और संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी. ताकि, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में लोग वोट करें और दोबारा बीजेपी सत्ता पर काबिज हो सके.

जानकारी देते बीजेपी के शिक्षित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा

बीजेपी के शिक्षित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में कार्यक्रम का आयोजन होगा. 11 सितंबर से कानपुर देहात में शिक्षित वर्ग को जोड़ने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया जाएगा. चारो विधानसभाओं में करीब 100 शिक्षण संस्थानों को आमंत्रित किया जाएगा. भोगनीपुर विधानसभा में 11 को, अकबरपुर रनियां विधानसभा में 13 , सिकंदरा विधानसभा में 16 को और 18 सितंबर को रसूलाबाद विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित होगा. दावा है कि प्रदेश के कुल 75 हजार एजुकेशन संस्थाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-BJP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज: काशी की धरती से CM योगी का चुनावी शंखनाद, विपक्ष पर बरसे

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने 5 सितंबर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज किया है. सीएम योगी ने रविवार को वाराणसी में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

कानपुर देहात: यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव (UP 2022 assembly elections) को लेकर सियासी हलचल तेज गई है. इसका अंदाजा राजनीतिक पार्टियों के चुनावी मोड से पता चलने लगा है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी हैं तो कुछ पार्टियां शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जनता से सीधे संवाद कर रही हैं. इतना ही नहीं खुद को बेहतर साबित करने के लिए पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप के रास्ते से होकर गुजर रही हैं. इस वक्त यूपी में अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी भी गांव-गांव घूम घूम कर राजनीतिक विसात बिछाने की तैयारी में है. वहीं, समाजवादी पार्टी भी लोगों से सीधे संवाद कर रही है. इसके साथ-साथ सूबे की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. वो प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से संवाद कर रही है. अब 11 सितंबर से कानपुर देहात में भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए बीजेपी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेगी.

कानपुर देहात के माती मुख्यालय के समीप स्थित बीजेपी जिला कार्यालय में मंगलवार को शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा पार्टी सभी चारो विधानसभाओं के अन्तर्गत स्थित सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी. यहां, शिक्षकों और विद्यार्थियों से भी सीधे संवाद किया जाएगा. इन सभी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं संबोधित करेंगे. सम्मेलन के जरिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के किए गए कार्यों और संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी. ताकि, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में लोग वोट करें और दोबारा बीजेपी सत्ता पर काबिज हो सके.

जानकारी देते बीजेपी के शिक्षित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा

बीजेपी के शिक्षित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में कार्यक्रम का आयोजन होगा. 11 सितंबर से कानपुर देहात में शिक्षित वर्ग को जोड़ने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया जाएगा. चारो विधानसभाओं में करीब 100 शिक्षण संस्थानों को आमंत्रित किया जाएगा. भोगनीपुर विधानसभा में 11 को, अकबरपुर रनियां विधानसभा में 13 , सिकंदरा विधानसभा में 16 को और 18 सितंबर को रसूलाबाद विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित होगा. दावा है कि प्रदेश के कुल 75 हजार एजुकेशन संस्थाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-BJP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज: काशी की धरती से CM योगी का चुनावी शंखनाद, विपक्ष पर बरसे

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने 5 सितंबर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज किया है. सीएम योगी ने रविवार को वाराणसी में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.