कानपुर देहात : मंगलपुर थाना इलाके के जरहौली गांव में एक नवजात बच्ची के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बच्ची शारीरिक रूप से असामान्य है, और यही लोगों को दैवीय लग रहा है. सुबह-शाम नवजात बच्ची के दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, लिहाजा यहां आने वालों की संख्या भी बढ़ी है.
रूपरंग देख लोगों ने कहा- देवी का अवतार : मंगलपुर थाना इलाके के जरहौली गांव निवासी सुधीर की पत्नी अनामिका को बुधवार रात प्रसव पीड़ा हुई. परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक में भर्ती कराया. यहां पर प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया. नवजात को देखकर परिजनों ने उसे देवी का रूप बताया. दरअसल नवजात बच्ची का सिर सामान्य से बड़ा है, जो कि तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. जैसे-जैसे यह खबर इलाके में फैल रही है, वैसे-वैसे आसपास के लोग वहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह बच्ची नहीं, बल्कि देवी का अवतार है. बच्ची के रूप में देवी ने जन्म लिया है.
7 माह में ही लिया जन्म: चिकित्साधीक्षक डॉक्टर दीपक गुप्ता ने बताया कि 7 माह में ही प्रसूता ने नवजात बच्ची को जन्म दिया है. नवजात के सिर की ऊपरी झिल्ली में सूजन थी. इसलिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. लेकिन अनामिका को लेकर परिजन उसके मायके चक्के पुरवा गांव पहुंच गए. यहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और देवी स्वरूप मानकर उसकी पूजा-अर्चना करने लगे. ग्रामीणों ने नवजात की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जिसे देखकर लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में नकाबपोश बदमाशों ने ठेके से लूटी शराब और नकदी
यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में चाय में गिरी छिपकली, एक ही परिवार के चार सदस्यों की हालत बिगड़ी