ETV Bharat / state

आस्था के मंच पर लगे ठुमके, लुत्फ उठाते नजर आए ईओ साहब - कानपुर देहात ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक अधिकारी बार बालाओं के बीच नजर आए. आरोप है कि शिवली क्षेत्र के ईओ को न तो पोजिशन का ख्याल रहा और न ही यूपी सरकार का. इन सारी बातों से अलग ईओ साहब कुछ अलग ही रंग में रंगे दिखाई दिए.

बार बालाओं के बीच ईओ साहब का आशिक मिजाज.
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:17 PM IST

कानपुर देहात: जिले के थाना शिवली क्षेत्र के लंका मैदान में आस्था के मंच पर अधिकारी की बेपरवाही ने सारी मर्यादा तारतार कर दी. जहां डांसरों के बीच मौजूद शिवली क्षेत्र के ईओ रुपये लुटाते नजर आए. वहीं ईओ साहब की इस हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

डांसरों के बीच दिखा ईओ साहब का आशिक मिजाज.

आस्था के मंच पर बेपरवाह दिखे अधिकारी

  • मामला जिले के थाना शिवली क्षेत्र के लंका मैदान का है.
  • शिवली क्षेत्र के ईओ एम एल गौतम खुलेआम आस्था के मंच पर डांसरों के बीच रंगरलियां मनाते नजर आए.
  • ईओ एम एल गौतम ने डांसरों पर जमकर रुपये लुटाए.
  • अधिकारी की इस हरकत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: दुर्गा अष्टमी के अवसर पर सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर उमड़े श्रद्धालु

कानपुर देहात: जिले के थाना शिवली क्षेत्र के लंका मैदान में आस्था के मंच पर अधिकारी की बेपरवाही ने सारी मर्यादा तारतार कर दी. जहां डांसरों के बीच मौजूद शिवली क्षेत्र के ईओ रुपये लुटाते नजर आए. वहीं ईओ साहब की इस हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

डांसरों के बीच दिखा ईओ साहब का आशिक मिजाज.

आस्था के मंच पर बेपरवाह दिखे अधिकारी

  • मामला जिले के थाना शिवली क्षेत्र के लंका मैदान का है.
  • शिवली क्षेत्र के ईओ एम एल गौतम खुलेआम आस्था के मंच पर डांसरों के बीच रंगरलियां मनाते नजर आए.
  • ईओ एम एल गौतम ने डांसरों पर जमकर रुपये लुटाए.
  • अधिकारी की इस हरकत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: दुर्गा अष्टमी के अवसर पर सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर उमड़े श्रद्धालु

Intro:नोट_यहा खबर ऑफिस के आदेशानुसार भेजी जा रही है।


एंकर_उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में एक बार फिर एक अधिकारी बारबालाओं के बीच नजर आए..न तो इन्हें अपनी पोजिशन का खयाल रहा न ही उत्तर प्रदेश सरकार का और खुलेआम बारबालाओं के बीच बैठकर अश्लीलता करते नजर आए.....


Body:वी0ओ0_ये तस्बीर है..उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के शिवली क्षेत्र के लंका मैदान की...आस्था के मंच पर अधिकारी की अश्लीलता ऐसी की...सब कुछ तारतार कर दिया...बारबालाओं के साथ चिपककर बैठ कर अश्लीलता की हदें पार कर दी...लालशार्ट में बैठे शिवली क्षेत्र के एम एल गौतम आशिक मिजाज ईओ साहब ने खुलेआम बारबालाओं को अपने पैरों पर बैठाकर रुपयों को लुटाते नजर आए..जिसकी तस्बीरे तेजी से वायरल हो रही है...


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर देखने वाली बात यहा है...की आखिरकार योगी सरकार में ऐसे अधिकारी की तस्बीरे आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार क्या कार्यवाही करती है...की ऐसे अधिकारी को बक्स दिया जाता है?


Date- 7-10-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.