कानपुर देहात: जिले की अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की बारा पुलिस चौकी की हालत खस्ता हाल है. हालांकि भले ही यूपी पुलिस को हाईटेक पुलिस का दर्जा मिला हो, लेकिन यहां पर तैनात पुलिसकर्मी 24 घंटे खंडहर बनी इमारत के नीचे बैठकर काम करने के लिए मजबूर हैं, जिसके चलते इन पुलिसकर्मियों की जान लगातार जोखिम में है.
जर्जर इमारत में संचालित की जा रही पुलिस चौकी
- मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की बारा पुलिस चौकी का है.
- यह चौकी जिला मुख्यालय से महज 7 किमी. की दूरी पर बनी हुई है.
- बारा पुलिस चौकी की बिल्डिंग रोडवेज के अंडर में आती है.
- यह बिल्डिंग किसी भी वक्त एक बड़े हादसे का शिकार हो सकती है, क्योंकि यह खंडहर में तब्दील हो चुकी है.
- इस बिल्डिंग के नीचे 24 घंटे पुलिस के जवान काम करने को मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें- तीस हजारी के बाद एफआईआर को लेकर कानपुर में वकीलों ने किया बवाल
वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों की मानें तो 24 घंटे बारा चौकी की पुलिस यहां के लोगों की दिन-रात हिफाजत करती है लेकिन उनका कहना है कि पुलिस की हिफाजत कौन करेगा, जो कि जर्जर भवन में काम करने के लिए मजबूर है.
वहीं जब इस पूरे मामले में कानपुर देहात के पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से ईटीवी भारत की टीम ने बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.