कानपुर देहात/प्रयागराज: उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुई घटना को लेकर के राजनीतिक पार्टी और आम जनमानस का विरोध थम नहीं रहा है. पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी को फांसी की लगातार मांग की जा रही है. कानपुर देहात और प्रयागराज की कलेक्ट्रेट परिसर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा.
आप ने दुष्कर्म पीड़िता के लिए मांगा न्याय-
- दुष्कर्म के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को सजा देने के लिए आम आदमी पार्टी सड़कों पर आ गई.
- पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
- आम आदमी पार्टी ने सोमवार को पूरे प्रदेश के सभी जिला कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया.
- आप ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
- प्रयागराज में आप के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ ने विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की.
- कानपुर देहात में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत महिला कार्यकर्ताओ ने योगी सरकार को घेरा.
- आरोपी विधायक की मदद का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता सरकार पर जमकर बरसे.
दोनों ही शहरों में आम आदमी पार्टी की तरफ से दुष्कर्म पीड़िता को न्याय और आरोपी विधायक को फांसी की सजा देने की मांग की गई. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद करती है, वहीं बेटियों के ऊपर होने वाले अत्याचार को रोक नहीं पा रही है.
उन्नाव कांड की पीड़िता को त्वरित न्याय मिले. साथ ही 15 दिन के अंदर मुकदमों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके.
-बेटालाल अकेला, जिलाध्यक्ष आप, कानपुर देहात