कानपुर देहात: यूपी में ठण्ड और शीतलहर का कहर लगातार जारी है. इसी को देखते हुए जिले के डीएम ने 27 और 28 तारीख को कक्षा एक से लेकर के 12 तक के सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी है. वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अगर इन दो दिनो तक स्कूल और कॉलेज खुले पाए जाते हैं तो बाल सुरक्षा अधिनियम के तहत उन स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.
स्कूलों का 27-28 तारीख को अवकाश घोषित
सूबे में बढ़ती ठण्ड व तेज शीतलहर का प्रकोप तेजी से देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर कानपुर देहात जिलाधिकारी ने कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है, जिससे की छोटे बच्चे ठण्ड व शीतलहर का शिकार न हो सकें.
जिलाधिकारी के निर्देश पर 27-28 तारीख को जनपद के सभी स्कूलों और कॉलेजों का अवकाश घोषित किया गया. अगर कोई भी कॉलेज और स्कूल इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उन पर बाल सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
-अरविंद कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी