कानपुर देहात: जाने-माने शोभन सरकार का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. शोभन सरकार के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने दुख जताया है. शोभन सरकार का असली नाम परमहंस विरक्तानंद है. शोभन सरकार समाजवादी परिवार के बेहद करीबी माने जाते थे. भारत भर में उनके बहुत सारे भक्त हैं. यहां तक कि विधानसभा चुनावों में रानियां अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से लड़ने वाले प्रत्याशियों के चयन में भी शोभन सरकार परामर्श भी देते थे.
-
' शोभन सरकार ' स्वामी विरक्त आनंद महाराज जी का देहावसान अत्यंत दुःखद!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर संत आत्मा को शांति एवं उनके लाखों अनुयाइयों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।
भावभीनी श्रद्धांजलि !
">' शोभन सरकार ' स्वामी विरक्त आनंद महाराज जी का देहावसान अत्यंत दुःखद!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2020
ईश्वर संत आत्मा को शांति एवं उनके लाखों अनुयाइयों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।
भावभीनी श्रद्धांजलि !' शोभन सरकार ' स्वामी विरक्त आनंद महाराज जी का देहावसान अत्यंत दुःखद!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2020
ईश्वर संत आत्मा को शांति एवं उनके लाखों अनुयाइयों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।
भावभीनी श्रद्धांजलि !
मुलायम सिंह यादव हों, शिवपाल यादव हों या फिर अखिलेश यादव हों सभी की शोभन सरकार के प्रति आस्था थी. शोभन सरकार के निधन की खबर जब सपा परिवार को पता चली तो अखिलेश यादव ने दुःख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'शोभन सरकार' स्वामी विरक्त आनंद महाराज जी का देहावसान अत्यंत दुःखद है. ईश्वर संत आत्मा को शांति एवं उनके लाखों अनुयायियों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें.
बता दें कि शोभन सरकार के निधन के बाद बड़ी संख्या में उनके अनुयायी शोभन मंदिर पहुंच रहे हैं. अंतिम दर्शन में भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. शोभन आश्रम में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
शोभन सरकार ने डौंडिया खेड़ा गांव में राजा राम बख्श सिंह के किले में हजारों टन सोने का खजाना होने का दावा किया था, जिसके बाद वह अनायास ही चर्चा में आ गए थे. शोभन सरकार के दावे पर सरकार ने उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में खुदाई कराई थी.