कानपुर देहातः प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री मनकेश्वर शरण ने कानपुर देहात के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया एक महीने में अस्पताल की सभी अव्यवस्थाएं दूर हो जाएंगीं. एक महीने बाद वह फिर अस्पताल का निरीक्षण करने आएंगे. इस मौके पर उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी की.
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री मनकेश्वर शरण ने मरीज की समस्याएं सुनीं. डेरापुर थाना क्षेत्र के राहेनियापुर गांव की महिला के सिर पर चोट लगी थी. उनकी बेठी सपना ने मंत्रीजी को बताया कि डॉक्टर देखने नहीं आते हैं. जब उन्होंने डॉक्टर से देखने के लिए कहा तो बिना इलाज के डिस्चार्ज कर दिया गया. मंत्रीजी सपना का दर्द सुनकर बिना कुछ कहे चले गए.
बाद में मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री मनकेश्वर शरण बोले, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा. उनसे जब अस्पताल की व्यवस्था के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया. यह जरूर कहा कि एक महीने बाद वह फिर आएंगे तब बोलेंगे. महिला मरीज को इलाज न मिलने के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया कि एक महीने बाद बोलेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप