कानपुर देहात: सफाई ही सेवा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर जिले के युवा ने सफाई का बीड़ा उठाया है. अपने नेक कामों से जिले में पहचान बना चुके धीरेंद्र तालाबों और कुंओं का जीर्णोंद्धार कराकर जल संचय को बढ़ावा दे रहे हैं.
पीएम और राष्ट्रपति को मानते हैं आदर्श
धीरेंद्र प्रधानमंत्री को अपना आदर्श और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना गुरु मानते हैं. वह जनपद के बदहाल तालाबों की सफाई करके जल संचय लायक बनाना और प्लास्टिक मुक्त गांव देखने की मुहिम चला रहे हैं. इसके लिए बाकायदा नेक द्वार सेवा समिति नाम की एक संस्था भी बना ली है. लोगों को जागरूक करके विशेष अभियान के तहत वह श्रमदान भी करा रहे हैं.
शारीरिक अक्षमता से जूझ रहे लोगों की कर रहे फिजियोथेरेपी
ग्रामीण हों या शहरी सभी इनके नेक इरादों को देखते हुए उनके साथ जुड़ रहे हैं. इतना ही नहीं धीरेंद्र गांव में शारीरिक अक्षमताओं से जूझ रहे लोगों के लिए गांव में ही एक फिजियोथेरेपी सेंटर भी संचालित कर रहे हैं. इसके अलावा लोगों को निशुल्क फीजियोथेरेपी देने के लिए गांव-गांव जाकर अब तक 400 से ज्यादा शिविर लगा चुके हैं.
जल संचय के लिए अंडरग्राउड पाइप डालकर तालाब में पानी इकठ्ठा करके उसे उपयोग में लाना है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्रेरित होकर यह काम कर रहे हैं.
-धीरेंद्र कुमार, नेकद्वार सेवा समिति