कानपुर देहात: यूपी में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. अपराध का एक घिनौना चेहरा सामने आया है यूपी के जनपद कानपुर देहात में. जहां एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. युवती की दिनदहाड़े हत्या से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के बलाई बुजुर्ग गांव का है. जहां एकता कटियार नाम की युवती को गांव के दबंग युवक ऋषभ उर्फ शीलू ने चाकू से गला रेत दिया. लहूलुहान हालत में परिजन युवती को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में युवती को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे और वारदात की सूचना पुलिस को दी. तुरंद ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
आरोपी गिरफ्तार
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.