कानपुर देहात: जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र बरिगौ गांव में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर देर शाम विवाद हो गया. देखते ही देखते इस विवाद मारपीट हो गई. मारपीट में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहा पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं पर गंभीर रूप से घायलों को कानपुर देहात से कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया है. जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
क्या है मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र बरिगौ गांव का है. जहां पर दो पक्षों में झगड़े के बाद जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले. इस दौरान दोनों पक्षों से नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां पर चार की हालत नाजुक होने पर हैलट रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-जीते प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र बांटने के दौरान हंगामा
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि रसूलाबाद के बरिगौ गांव में दो पक्षों में झगड़े के बाद जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले. इस दौरान नौ लोग घायल हो गए. सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां सभी का इलाज चल रहा है. जिसमें से जिनकी हालात बेहद नाजुक बनी हुई थी. उन्हें कानपुर देहात से कानपुर नगर के लिए रेफर कर दिया गया है. दो पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.