कानपुर देहात: जिले के एक गांव में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद में लाठी-डंडे और ईट-पत्थर भी चले. विवाद में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विवाद की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी रसूलाबाद में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पर सभी का उपचार चल रहा है. पुलिस ने दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के 70 लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म
नौ लोग हुए घायल
यह पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है. जहां पर मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से ईट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जैसे ही ग्रामीणों द्वारा इस विवाद की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह घर में मां के साथ रहता है. पड़ोसी कैलाश उर्फ बेचेलाल गाली देने लगे. शिकायत करने पर मां उनके घर गई तो कैलाश, उनकी पत्नी रानी देवी, बेटे सचिन और सौरभ ने मां के साथ कहासुनी शुरू कर दी. इसके बाद देखते ही देखते सभी लोग मां के साथ मारपीट करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे. बीच-बचाव करने आई बेटी मृदुला, बेटा मिथुन, पवन, भानु, प्रताप को भी जमकर पीट-पीटकर घायल कर दिया गया. इस विवाद में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है. रसूलाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि इस विवाद में दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.