कानपुर देहात: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के रनधीरपुर गांव में एक फेरीवाले का सिर मुंडवाकर और जूतों की माला पहना कर पूरे गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी भी लगातार गांव में दबिश दे रही है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के रहने वाला अरविंद कुमार बनारस में फेरी लगाकर कपड़े बेचता था. शुक्रवार को वह मंगलपुर के रनधीरपुर गांव में सब्जी बेचने के लिए फेरी लगाने गया था. पीड़ित का आरोप है कि मुफ्त सब्जी न देने पर कुछ लोगो ने उसका सिर मुंडवाकर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया था. आरोपियों ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया.
वहीं ग्रमीणों का आरोप था कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया हुआ था. पीड़ित अरविंद कुमार ने गांव के सीताराम उर्फ नेता के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराई थी. पुलिस ने सीताराम को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों की पहचान शुरू कर दी थी. सोमवार को पुलिस ने गांव में दबिश दी, जिसमें कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने का काम भी पुलिस द्वारा तेजी से किया जा रहा है.