कानपुर देहात: जिले में बिजली विभाग ने बकाएदारों से वसूली के लिए अपनी कमर कस ली है. जनपद में 96 बकायेदारों से 15 लाख रुपये वसूले जाएंगे. रनिया खण्ड के 96 उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया है. इन बकाएदारों पर बिजली विभाग ने 15 लाख रुपये की वसूली के लिए आरसी जारी की है.
इन दिनों बिजली चोरी रोकने और बकाया राजस्व वसूली के लिए जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इसके बाद भी बकायेदार राजस्व जमा नहीं कर रहे हैं. इस पर बिजली विभाग ने भू-राजस्व की तरह बकाया वसूली की कार्रवाई की है. रनिया खंड से जुड़े 11 गांवों के 96 बकाएदारों पर 15 लाख रुपये का बिल बकाया है.
इन बकायादारों से राजस्व की वसूली के लिए डीएम दिनेश चंद्र के माध्यम से आरसी जारी की गई है. रनिया खंड के अधिशासी अभियंता दीपक सिंह ने बताया कि बकाएदारी होने पर कनेक्शन काटने के बाद राजस्व जमा करने की मोहलत दी गई है. नोटिस के बाद भी बकाया जमा नहीं करने पर आरसी जारी की गई है.