ETV Bharat / state

खुले नाला में गिरकर घायल हुए युवक की मौत - kannauj news

यूपी के कन्नौज में खुले नाले में कुछ दिन पहले एक बाइक सवार गिरकर घायल हो गया था. युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन.
युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 1:57 PM IST

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला में रैनबसेरा के पास करीब आठ माह से नाला खुला पड़ा है. नाला में गिरकर लोग अपनी जान गवां रहे है. कुछ दिन पहले एक बाइक सवार नाला में गिरकर घायल हो गया था. रविवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पेट में घुस गया था सरिया
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी शैलेंद्र कुछ दिन पहले बाइक से एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने गया था. वह देर रात वापस घर लौट रहा था. तभी अंधेरा होने की वजह से मोहल्ले में ही खुले नाला में बाइक सहित गिरकर गया. नाला में निकली सरिया उसके पेट के आरपार हो गई थी. परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रविवार की सुबह शैलेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने शैलेंद्र की मौत का कारण पालिका की लापरवाही बताई है. आरोप है कि नाला खुले होने की कई बार शिकायत के बावजूद बंद नहीं किया गया. जिसमें गिरने से युवक की मौत हो गई. मृतक की बहन लक्ष्मी ने बताया कि नाला में गिरकर भाई घायल हो गया. इलाज के बाद रविवार को मौत हो गई.

आठ माह से खुला है नाला, नहीं सुन रही पालिका
गांधीनगर मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद रफी ने बताया कि करीब आठ माह पहले नाला की पटिया टूट गई थी. जिससे उसकी सरिया बाहर निकल आई है. रात को अंधेरा होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे है. लोगों की जान भी जा रही है. बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पालिका ने नाला बंद नहीं कराया है.

नाला में गिरकर लोगों की जा रही जान
मोहल्ला के ही मोनू शर्मा ने बताया कि नाला में छह से ज्यादा लोग गिरकर घायल हो चुके है. जिसमें शैलेंद्र की मौत हो गई है. आरोप लगाया है कि कई बार लिखित व मौखिक पालिका से शिकायत की है. लेकिन आज तक पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला में रैनबसेरा के पास करीब आठ माह से नाला खुला पड़ा है. नाला में गिरकर लोग अपनी जान गवां रहे है. कुछ दिन पहले एक बाइक सवार नाला में गिरकर घायल हो गया था. रविवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पेट में घुस गया था सरिया
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी शैलेंद्र कुछ दिन पहले बाइक से एक शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने गया था. वह देर रात वापस घर लौट रहा था. तभी अंधेरा होने की वजह से मोहल्ले में ही खुले नाला में बाइक सहित गिरकर गया. नाला में निकली सरिया उसके पेट के आरपार हो गई थी. परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रविवार की सुबह शैलेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने शैलेंद्र की मौत का कारण पालिका की लापरवाही बताई है. आरोप है कि नाला खुले होने की कई बार शिकायत के बावजूद बंद नहीं किया गया. जिसमें गिरने से युवक की मौत हो गई. मृतक की बहन लक्ष्मी ने बताया कि नाला में गिरकर भाई घायल हो गया. इलाज के बाद रविवार को मौत हो गई.

आठ माह से खुला है नाला, नहीं सुन रही पालिका
गांधीनगर मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद रफी ने बताया कि करीब आठ माह पहले नाला की पटिया टूट गई थी. जिससे उसकी सरिया बाहर निकल आई है. रात को अंधेरा होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल हो रहे है. लोगों की जान भी जा रही है. बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पालिका ने नाला बंद नहीं कराया है.

नाला में गिरकर लोगों की जा रही जान
मोहल्ला के ही मोनू शर्मा ने बताया कि नाला में छह से ज्यादा लोग गिरकर घायल हो चुके है. जिसमें शैलेंद्र की मौत हो गई है. आरोप लगाया है कि कई बार लिखित व मौखिक पालिका से शिकायत की है. लेकिन आज तक पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.