ETV Bharat / state

कन्नौज: दो पक्षों के विवाद में युवक को लगी गोली

यूपी के कन्नौज जिले में हैंडपम्प पर बच्चे के नहाने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष के युवक ने फायरिंग कर दी, जहां गोली लगने से दूसरे पक्ष का युवक घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:21 PM IST

kannauj crime news
दो पक्षों में मारपीट

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर गांव में हैंडपम्प पर बच्चे के नहाने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच के साथ पथराव और फायरिंग होने लगी. इस दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस के मुताबिक दोनों ही पक्ष एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

दो पक्षों में मारपीट के बाद बढ़ा विवाद
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी देवेंद्र का छोटा बेटा बाहर हैंडपंप पर नहा रहा था. तभी उसके नहाने का पानी उसके ही चाचा पर गिर गया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज के साथ पथराव होने लगा. इस दौरान फायरिंग भी हुई.

रामगोपाल के बेटे कमलनयन उर्फ अज्जू ने अपने 315 बोर के तमंचे से 40 वर्षीय राम शंकर निवासी कोदीपुर पर फायर कर दिया. गोली लगने से रामशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल रामशंकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पक्ष की ओर से अजय पाल व गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से एक तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस सहित एक कारतूस खोखा बरामद किया गया है. घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी कमल नयन उर्फ अज्जू रोडवेज में संविदाकर्मी है, जिसने नौकरी के नाम पर रामशंकर, गणेश और देवेंद्र से डेढ़ लाख रूपये ले रखे थे. रुपये वापस न करने पर इसी रंजिश को लेकर ये लोग आए दिन इसी तरह से विवाद किया करते थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर गांव में हैंडपम्प पर बच्चे के नहाने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच के साथ पथराव और फायरिंग होने लगी. इस दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस के मुताबिक दोनों ही पक्ष एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

दो पक्षों में मारपीट के बाद बढ़ा विवाद
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी देवेंद्र का छोटा बेटा बाहर हैंडपंप पर नहा रहा था. तभी उसके नहाने का पानी उसके ही चाचा पर गिर गया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज के साथ पथराव होने लगा. इस दौरान फायरिंग भी हुई.

रामगोपाल के बेटे कमलनयन उर्फ अज्जू ने अपने 315 बोर के तमंचे से 40 वर्षीय राम शंकर निवासी कोदीपुर पर फायर कर दिया. गोली लगने से रामशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल रामशंकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पक्ष की ओर से अजय पाल व गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से एक तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस सहित एक कारतूस खोखा बरामद किया गया है. घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी कमल नयन उर्फ अज्जू रोडवेज में संविदाकर्मी है, जिसने नौकरी के नाम पर रामशंकर, गणेश और देवेंद्र से डेढ़ लाख रूपये ले रखे थे. रुपये वापस न करने पर इसी रंजिश को लेकर ये लोग आए दिन इसी तरह से विवाद किया करते थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.