कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र (saurikh police station area) के सराय कायम गांव (Sarai Kayam Village) में छत के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. घटना के करीब एक घंटे बाद परिजनों को मामले की जानकारी हो सकी. शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. परिजनों का आरोप है कि कई बार लाइन को हटाने के लिए शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सौरिख थाना क्षेत्र के सराय कायम गांव निवासी भूप सिंह के मकान के ऊपर से बिजली की 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजरी है. परिजनों ने कई बार बिजली विभाग को लाइन हटवाने के लिए शिकायती पत्र दिया लेकिन उच्चाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी के चलते सोमवार को उनका 18 वर्षीय पुत्र अजय छत पर किसी काम से गया था तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई जब काफी देर तक अजय वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की. छत पर युवक का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई.
वहीं, परिजन आनन-फानन में युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है. मृतक के चाचा दीप चंद्र ने बताया कि उनका भतीजा छत पर गया था. मकान के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी एक घंटे बाद हो सकी. आरोप है कि लाइन हटवाने के लिए उन्होंने कई बार शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.