कन्नौजः जिले के उदैतापुर गांव में घर पर लो वोल्टेज आने की वजह से चेंजओवर से तार बदल रहा युवक करंट की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवारिकजनों में चीख पुकार मच गई. परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर वापस घर ले गए. वहीं, ग्रामीणों ने हादसे का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया है. आरोप है कि बिजली के तार टूटे पड़े हैं, जिससे गांव लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंर्तगत उदैतापुर गांव निवासी दिलीप भदौरिया (21) पुत्र कप्तान सिंह भदौरिया रविवार की देर शाम लो वोल्टेज की वजह से घर पर चेंजओवर से तार बदल रहा था. तार बदलने के दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया. जब तक परिजन कुछ समझ पाते युवक गंभीर रूप से झुलस गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना महामारी को मिटाएगा महामृत्युंजय जप!
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले छह माह से डंच केबिल के तार टूटे पड़े हैं. कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई मौके पर नहीं आया. बताया कि तार कटे होने की वजह से गांव में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. कम वोल्टेज आने की वजह से घरों में प्रतिदिन फेस बदले जाते हैं. फेस बदलने की वजह से एक युवक की जान चली गई. ग्रामीणों ने झूलते व टूटे तारों को ठीक कराए जाने की मांग की है.