कन्नौज: जसोदा चौकी क्षेत्र में शनिवार की देर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. युवक का शव गांव के बाहर पड़ा मिला. फॉरेसिंक टीम को शव के पास से एक कारतूस और तमंचा पड़ा मिला है. परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.
शनिवार की देर रात गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा चौकी क्षेत्र स्थित तखेपुरवा गांव निवासी नरेंद्र (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. युवक का शव गांव के बाहर खून से लतपथ हालत में मिला. मामले की जानकारी होते ही सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय, जसोदा चौकी प्रभारी अमित पोरवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्यों को एकत्र किया. मृतक के भाई सुरेश के मुताबिक वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसके चलते उसने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. हालांकि ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं.
मुख्य बिंदु
- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
- परिजनों ने बताया आत्महत्या, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
- पत्नी को प्रेमी के साथ देखने के बाद पति-पत्नी में हुआ था विवाद
पत्नी के साथ हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. मृतक ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ था. युवक के सीने से नीचे गोली लगी है. ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक की गोली मारकर हत्या कर शव फेंका गया है. बहरहाल पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही है. पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.