कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई किशोरी से युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर युवक ने किशोरी के साथ मारपीट की और गला दबा दिया. चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों को आता देख युवक किशोरी को जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला. पीड़िता ने मां के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार की देर शाम शौच के लिए खेत पर गई थी. घर वापस लौटते समय गांव के ही एक युवक ने किशोरी को दबोच लिया. इसके बाद युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इतना ही नहीं किशोरी को खेतों में खींच कर दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया. दुष्कर्म करने में सफल न हो पाने पर युवक ने किशोरी के साथ मारपीट शुरू कर दी. युवक ने किशोरी का गला दबाकर मारने का प्रयास किया.
किशोरी की चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों को आता देख युवक किशोरी को जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला. पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. पीड़िता अपनी मां के साथ ठठिया थाने पहुंची. किशोरी ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन युवक मौके से भाग निकला. थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.