कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदबाड़ा मोहल्ले में रहने वाली एक महिला पर छह महीने पुरानी खुन्नस निकालते हुए एक युवक ने तेजाब फेंक दिया. आरोपी युवक भी इसी मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से झुलसी महिला को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
समधन क्षेत्र के मोहल्ला सैय्यदबाड़ा निवासी महिला ने करीब डेढ़ साल पहले मोहल्ले के हसीम की मुलाकात एक युवती से कराई थी. हसीम और युवती के बीच प्रेम-संबंध हो गया. युवक युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने परिजनों ने युवती की शादी दूसरी जगह कर दी. प्रेमिका की शादी दूसरी जगह होने से हसीम महिला से खुन्नस रखने लगा. करीब छह महीने पहले महिला पति के साथ जयपुर चली गई थी.
महिला छह माह बाद लौटी थी जयपुर से
करीब छह महीने बाद महिला मंगलवार को समधन स्थित अपने घर लौट कर आई. महिला का आरोप है कि हसीम सुबह उसके घर पहुंच गया और उसकी बेटी को बहाने से घर के बाहर भेजकर मारपीट करने लगा. आरोप है कि उत्तेजित होकर युवक ने महिला पर तेजाब उड़ेल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. घटना की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक जितेंद्र रावत महिला के घर पहुंच गए और उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
पीड़िता से घटना की जानकारी ली है. महिला के घर से तेजाब की एक बोतल भी मिली है. महिला की तहरीर पर हसीम नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
श्रीकांत प्रजापति, क्षेत्राधिकारी